[ad_1]
Turkiye: तुर्किए में मंगलवार (30 जुलाई) को एक नया कानून (New Law) पेश किया गया. इस कानून के तहत सड़कों से लाखों आवारा कुत्तों (Stray Dogs) को हटाया जाएगा. हालांकि, सरकार के इस कदम पर पशु कल्याण कार्यकर्ताओं (animal welfare activists) ने चिंता जताई है और वो लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
पशु कल्याण कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार के इस कदम से कुत्तों की सामूहिक हत्या का खतरा पैदा हुआ है. ‘द टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्किए की ग्रैंड नेशनल असेंबली ने रात भरे चले सेशन के बाद इस विधेयक को पारित किया था. खबर है कि इस कानून के संबंध में तुर्किए सरकार ने गर्मियों की छुट्टियों से पहले अन्य दलों पर दबाव डाला था.
दिया ये आदेश
तुर्किए सरकार ने नगर पालिकाओं को एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया कि आवारा कुत्तों को सड़कों से उठाने, उन्हें आश्रय में रखने और किसी अन्य को गोद देने से पहले टीकाकरण समेत अन्य जरूरी सभी कामों को सुनिश्चित किया जाए. पशु कल्याण कार्यकर्ताओं की चिंता ये भी है कि इस कानून के तहत जो कुत्ते खराब स्थिति में हैं यानी कि जिनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, उन्हें मार दिया जाएगा.
‘नरसंहार कानून’ किसने कहा?
तुर्किए सरकार के नए कानून का विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि इससे कई कुत्तों को जबरन मौत के मुंह में धकेला जाएगा. ‘द टाइम्स’ की रिपोर्ट की मानें तो कानून का विरोध करने वाले लोगों ने इसे ‘नरसंहार कानून’ (Massacre Law) बताया है. सरकार पर भी इस कानून को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का दबाव डाला जा रहा है.
आलोचकों को सता रहा ये डर
कई आलोचकों ने नए कानून के मुद्दे पर सरकार को घेरा है. उन्होंने आशंका जताई कि इस कानून का इस्तेमाल स्थानीय चुनाव में राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए हो सकता है. वहीं इस कानून का पालन ना करने वाले महापौरों को दंडित किए जाने की बात भी कही गई है. वहीं तुर्किए में कई जगहों पर इसका विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो चुका है.
[ad_2]
Source link