[ad_1]
एरिया डोमिनेशन के तहत 9 वारंटी गिरफ्तार।
हनुमानगढ़ सदर थाना पुलिस ने बुधवार को एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दो स्थायी वारंटी, तीन गिरफ्तारी वारंटी सहित नौ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
.
थाना प्रभारी एसआई लाल बहादुर चन्द्र ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई करने के लिए थाना स्तर पर चार टीमों का गठन किया गया। टीमों ने कार्रवाई करते हुए दो स्थाई वारंटी, तीन गिरफ्तारी वारंटी सहित नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि स्थाई वारंटी बूटासिंह (40) पुत्र करनैल सिंह मजहबी निवासी वार्ड तीन, गांव धोलीपाल व विरेन्द्र सिंह उर्फ बग्गी पुत्र गुरमेल सिंह मजहबी निवासी वार्ड 15, गांव जंडावाली, गिरफ्तारी वारंटी अर्जुन शाक्य (23) पुत्र राजकुमार शाक्य निवासी वार्ड तीन, नई खुंजा, हनुमानगढ़ जंक्शन, गुरविन्द्र सिंह (25) पुत्र केवल सिंह जटसिख निवासी हाउसिंग बोर्ड, हनुमानगढ़ जंक्शन व मनकू उर्फ रफीक (25) पुत्र शोकी उर्फ श्योकत अली निवासी वार्ड आठ, गांव जण्डावाली के अलावा धर्मंेद्र (23) पुत्र रेशम सिंह मजहबी निवासी वार्ड 14, गांव जंडावाली, कृष्ण कुमार (23) पुत्र प्रभुराम मेघवाल निवासी वार्ड 10, गांव जंडावाली, रवि कुमार (20) पुत्र जगदीश प्रसाद मेघवाल निवासी वार्ड 4, गांव जंडावाली व मोहम्मद तुफैल उर्फ फाली (50) पुत्र गमी खां निवासी वार्ड 7, गांव जंडावाली को गिरफ्तार किया गया।
महिला थाना पुलिस ने पकड़े तीन वारंटी
महिला थाना अधिकारी कविता पूनिया ने बताया की जिला स्तर पर चलाए जा रहे विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत महिला थाना की अलग-अलग पुलिस टीमों ने तीन वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पूनिया ने बताया कि 2019 के दर्ज दहेज मामले में वारंटी रविकुमार पुत्र पृथ्वीराज, निवासी वार्ड 16 हनुमानगढ टाउन, 2021 के छेड़छाड़ मामले में गिरफ्तारी, वारंटी रमेश कुमार पुत्र अमरनाथ निवासी वार्ड 35 हनुमानगढ टाउन और दहेज के अन्य मामले में गिरफ्तारी वारंटी सुनिल कुमार पुत्र बलराम मेघवाल निवासी मक्कासर जिला हनुमानगढ को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया है।
[ad_2]
Source link