[ad_1]
नई दिल्ली. मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करने से बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाते हैं. सालों पहले उन्होंने अपने पैरेंट्स के धर्मों को बात की थी. उनके पिता गुजराती ब्राह्मण थे और मां शिरीन मोहम्मद अली एक मुस्लिम थीं. महेश भट्ट ने बताया कि कैसे उनकी मां थोड़ी शर्मिंदा हो जाती थीं, जब वह अपने मुस्लिम रूट्स को लेकर बात करते थे. डायरेक्टर ने यह भी खुलासा किया कि जब उन्होंने अपनी बेटियों आलिया और शाहीन के मुस्लिम नाम रखे थे, तो उनकी मां चिंता हो गई थीं.
साल 1998 में महेश भट्ट ने रेडिफ के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मैंने दो बेस्ट दुनिया को सुख लिया है. मेरी मां एक शिया मुस्लिम थीं, जबकि मेरे पिता एक जनेऊ पहनने वाले व्यक्ति थे. उन्होंने कभी भी सेकुलर होने का दिखावा नहीं किया. दिलचस्प बात यह है कि दोनों (पिता और मां) ने अपने-अपने धर्मों के प्रति व्यक्तिगत आस्था बरकरार रखी. दोनों एक-दूसरे से खूब प्यार करते थे, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे पर किसी भी चीज को अपने तरीके से करने का दवाब नहीं बनाया.’
[ad_2]
Source link