[ad_1]
श्रीगंगानगर का डॉ.बीआर अंबेडकर गवर्नमेंट कॉलेज।
जिले के गवर्नमेंट कॉलेजों में अब छह अगस्त तक फीस जमा करवाई जा सकती है। इसके लिए कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के संयुक्त निदेशक विजय सिंह जाट ने निर्देश जारी किए थे। पहले इन सीटों पर 30 जुलाई तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि थी। अब कॉलेज एजुकेशन कमिश्
.
अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 6 अगस्त रहेगी। आठ अगस्त को प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की पहली सूची का प्रकाशन होगा। इन्हें सैक्शन आवंटित करने और सब्जेक्ट आवंटित करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त रहेगी। ग्रेजुएशन के फर्स्ट ईयर के पहले सेमेस्टर में पढ़ाई दस अगस्त तक शुरू होने की संभावना है।
वहीं सरकारी कॉलेजों में ईडब्ल्यूएस, एसटी सहित कुछ ऐसी कैटेगरी हैं जिनमें अब भी स्थान खाली हैं। इनके लिए अब भी आवेदन किया जा सकता है। कैटेगरी वाइज खाली स्थानों के लिए आवेदन आठ अगस्त से सोलह अगस्त के बीच किया जा सकता है। आवेदनों का ऑनलाइन वेरिफिकेशन 17 अगस्त को होगा। खाली सीटों के लिए वेटिंग लिस्ट 20 अगस्त को जारी होगी। इसके लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 24 अगस्त रहेगी। प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स की सूची का प्रकाशन 27 अगस्त को होगा। 28 अगस्त को स्टूडेंट को सैक्शन और सब्जेक्ट आवंटित किए जाएंगे।
[ad_2]
Source link