[ad_1]
हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा से सिरसा में मुलाकात करते मुख्यमंत्री नायब सैनी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज सिरसा के दौरे पर हैं। वह सिरसा में सबसे पहले हलोपा सुप्रीमो एवं विधायक गोपाल कांडा के निवास पर पहुंचे। यहां श्री तारा बाबा की कुटिया में नायब सैनी ने पूजा अर्चना की। दौरे के दौरान नायब सैनी ने मीडिया को दिए बय
.
गौरतलब है कि सिरसा के विधायक और हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा ने पिछले दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं भाजपा के हरियाणा के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की थी और एनडीए का हिस्सा होने के नाते 15 सीटें मांगी थी। हालांकि अभी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने गठबंधन व मुद्दों को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं,लेकिन आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिरसा में हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के साथ मुलाकात कर मिलकर चुनाव लड़ने का बयान दिया है।
खट्टर भी करना चाहते थे गठबंधन पर शीर्ष नेतृत्व नहीं माना
बता दें कि इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल खट्टर 2019 विधानसभा चुनाव से पहले हलोपा से गठबंधन करना चाहते थे। पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने इसके लिए प्रयास किए थे। मगर शीर्ष नेतृत्व ने ऐसा नहीं होने दिया। तब उमा भारती ने ट्वीट कर ‘स्वच्छ’ छवि वाले नेताओं से समर्थन मांगने की सलाह दी।
2019 के विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग को दिए गए गोपाल कांडा के हलफनामे के अनुसार, उनके खिलाफ विभिन्न अदालतों में आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक साजिश, जालसाजी, धोखाधड़ी और चेक बाउंस सहित 9 आपराधिक मामले लंबित थे। हालांकि चुनाव के बाद भी गोपाल कांडा ने बहुमत से पीछे रह गई हरियाणा की मनोहर सरकार को बिना शर्म समर्थन दिया था। कांडा वफादारी का ईनाम भाजपा उनके साथ गठबंधन करके दे रही है।
कांडा को छोड़नी पड़ी थी कुर्सी
गीतिका सुसाइड केस मामले में जब गोपाल कांडा का नाम आया तब वह हरियाणा की हुड्डा सरकार में गृह राज्यमंत्री थे। गोपाल कांडा ने निर्दलियों के साथ मिलकर हुड्डा सरकार को समर्थन दिया था। बदले में हुड्डा सरकार में उन्हें गृह राज्यमंत्री का पद मिला। गीतिका सुसाइड कांड में नाम आने के बाद गोपाल को अपना मंत्री पद छोड़ना पड़ा और उन्हें तिहाड़ जेल में रहना पड़ा। हालांकि गोपाल कांडा पिछले साल 2023 में इस केस से बरी हो चुके हैं।
स्थानीय भाजपा नेताओं को लगेगा झटका
गोपाल कांडा की हलोपा के साथ गठबंधन से हरियाणा भाजपा के सिरसा जिले के स्थानीय नेताओं को झटका लग सकता है। गोपाल कांडा का सिरसा की शहरी सीट से दावेदारी तय मानी जा रही है। ऐसे में सिरसा विधानसभा से भाजपा की टिकट के दावेदार अमन चौपड़ा, भूपेश मेहता, प्रदीप रातुसरिया को झटका लग सकता है। वहीं गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा सिरसा की रानियां विधानसभा और फतेहाबाद सीट से दावेदारी जता रहे हैं।
[ad_2]
Source link