[ad_1]
मंगलवार को गुमला में कनक ज्वैलर्स के संचालक पर गोली चलाने के मामले को लेकर गुमला सुबह से ही पूरी तरह बंद है। सुबह से बसें नहीं खुलीं। सड़क आक्रोशित व्यापारी उतरे और दुकानें बंद कराई।
.
शहर के पटेल चौक पर चैंबर ने सड़क पर उतरकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। इस वजह से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। साढ़े दस बजे के करीब एसडीओ,सीओ,एसडीपीओ पटेल चौक पहुंचे और चैंबर से बात की।
गुमला बंद कराते दुकानदार
क्यों व्यापारियों ने बंद कराई दुकानें
दरअसल बुधवार को गुमला में अपराधियों ने कनक ज्वैलर्स के संचालक प्रकाश कुमार पर गोली चलाई। इस गोलीबारी में उनकी जान बच गई पर घायल हो गए। उनका गुमला सदर अस्पताल में इलाज किया गया।
छह की संख्या में आए अपराधियों ने दिन-दहाड़े इस घटना को अंजाम दिया। इस वजह से चैंबर ऑफ कॉमर्स की गुमला इकाई ने नाराजगी जताते हुए बुधवार को गुमला बंद करने की बात कही थी।
ऐसे घटी पूरी घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो अपाची बाइक पर सवार होकर अपराधी दुकान के सामने पहुंचे। इसमें से तीन अपराधी दुकान से थोड़ी दुर पर बाइक पर ही रहे। वहीं तीन अपराधी दुकान की ओर आए। एक अपराधी दुकान के सामने खड़ा रहा, जबकि एक अपराधी दुकान के पीछले हिस्से की ओर से चला गया। वहीं एक अपराधी सीधा दुकान में घुस गया। इसके बाद उसने संचालक प्रकाश कुमार पर रिवॉल्वर तान दी।
वे तब चाय पी रहे थे तो उन्होंने बचाव में गर्म चाय अपराधी पर फेंक दिया और रिवॉल्वर छिनने की कोशिश की। इसी बीच में गोली चली जो उनके हाथ में लगी। इसके बाद वे अपराधी को धक्का देकर भागने की कोशिश की। अपराधी ने फिर फायरिंग की। पर यह गोली दुकान की जमीन पर लगी।
इसके बाद में दुकान के पिछले हिस्से में भागने लगे तो वहां पहले से मौजूद दूसरे अपराधी ने फायरिंग कर दी। पर किस्मत अच्छी रही यहां गोली नहीं लगी और वे जान बचाकर भाग गए। इसके बाद सभी छह अपराधी बाइक पर सवार होकर शहर के पटेल चौक होते हुए लोहरदगा की ओर भाग निकले।
व्यवसायियों से बात करते पुलिस अधिकारी
कोई लूटपाट नहीं, बस मारना था उद्देश्य
इस घटना के बाद प्रारंभिक जांच में जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक अपराधी दुकान संचालक को मारने ही आए थे। क्योंकि पूरे घटनाक्रम के दौरान अपराधियों ने लूटपाट नहीं की है।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कनक ज्वलर्स के कारोबार का तरीका सही है। यहां खरीदारी में सोने की क्वालिटी और मोल-तोल में गड़बड़ी के कई मामले सामने आए हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कहीं नाराज लोगों में से किसी ने घटना को अंजाम तो नहीं दिया है।
इनपुट : आरिफ, गुमला
[ad_2]
Source link