संतोष कुमार नागर
—————————–शाहगंज (सोनभद्र)। स्थानीय बाजार में स्थित घोरावल -शाहगंज मार्ग पर ओड़हथा में बुधवार को अध्ययन लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर सर्व प्रथम मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर प्रवेश द्वार पर बालिका इंटर कालेज डोहरी की प्रधानाचार्या डाक्टर आरती सिंह मौर्य द्वारा लाल फीता काट कर अध्ययन लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। इस आन लाइन डिजिटल स्टडी लाइब्रेरी में ई-बुक, क्वेश्चन पेपर, न्यूज़ पेपर, फ्री वाई -फाई,ईनोट्स एवं मेंटोर शीप आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिसमें सुबह ९बजे से शाम६बजे तक प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र -छात्राओं को पढ़ने की सुविधाएं उपलब्ध हैं। उद्घाटन में उपस्थित क्षेत्रीय लोगों अमित कुमार श्रीवास्तव, परिवेश कुमार श्रीवास्तव, काजू श्रीवास्तव,राज मोहन सिंह,राम केश विश्वकर्मा, इस्तेखार खां, परमेश्वर पटेल, कृष्ण कुमार सिंह,गोलू केसरी आदि ने बताया कि शाहगंज बाजार में यह लाइब्रेरी उन तमाम विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस लाइब्रेरी के व्यवस्थापक अभय कुमार सिंह एवं संचालिका कौशांबी सिंह ने बताया कि इस लाइब्रेरी से अध्ययन करने वाले ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगि परीक्षाओं में सफलता हेतु बेहतर तैयारी कराने का प्रयास किया जायेगा।