[ad_1]
बूंदी के करवर क्षेत्र में किसान की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई।
बूंदी के करवर क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक किसान की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। किसान सिंचाई के लिए ट्यूबवेल चालू कर रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया।
.
करवर थाना क्षेत्र के समिधि गांव में ट्यूबवेल चालू करते समय किसान मदन लाल धाकड़ पुत्र गेंदी लाल करंट की चपेट में आ गया। मृतक के पुत्र लोकेश ने बताया कि मंगलवार शाम को मेरे पिताजी हमारे खेत पर सफल को पानी देने गये थे। वे ट्यूबवेल को चालू करते समय करंट की चपेट में आने से मौके पर ही गिर गए। मेरी मां की सूचना पर परिजन उन्हें नैनवां अस्पताल लेकर पहुंचे।जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। करवर पुलिस ने दुर्घटना मे मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया है पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
किसान के एक बेटा, दो बेटियां हैं
किसान के एक पुत्र लोकेश नागर हैं जो जलदाय विभाग J N है। वर्तमान में बरधा डैम में तेनात है। किसान के दो पुत्रियां हैं । जिनमें से एक की शादी हो गई है। वहीं दूसरी अविवाहित है। किसान अपने परिवार के साथ खेत पर ही मकान बनाकर रह रहा था।
[ad_2]
Source link