[ad_1]
नई दिल्ली. रणबीर कपूर की ‘रामायण’ मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. लोग बेसब्री से इस मूवी का इंतजार कर रहे हैं. ‘रामायण’ में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम के किरदार में नजर आएंगे. वहीं, साई पल्लवी माता सीता के रोल में दिखेंगी. इस फिल्म को बनाने के लिए नितेश तिवारी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब रणबीर कपूर की ‘रामायण’ को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है.
मिड-डे ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि डायरेक्टर नितेश तिवारी ‘रामायण’ की माइथोलॉजिकल दुनिया को बड़े पर्दे पर जीवंत करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि अयोध्या और मिथिला को रीक्रिएट करने के लिए मुंबई की फिल्म सिटी में 12 भव्य सेट बनाए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, ये सारे सेट अगस्त के मध्य तक बनकर तैयार हो जाएंगे, जिसके बाद फिल्म की स्टार कास्ट फिर से शूटिंग शुरू करेगी.
835 करोड़ के बजट में बनेगी ‘रामायण’
इससे पहले बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के आधार पर बताया कि ‘रामायण’ 835 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनाई जा रही है. सोर्स ने बताया, ‘रामायण सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि एक इमोशन है और मेकर्स इसे वैश्विक स्तर पर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. 100 मिलियन डॉलर (835 करोड़ रुपये) का बजट सिर्फ रामायण: पार्ट वन के लिए है.’ सोर्स ने ये भी बताया कि ‘रामायण’ के पोस्ट-प्रोडक्शन में कम से कम 600 दिनों की जरूरत पड़ेगी. इस फिल्म के साथ मेकर्स इंडियन सिनेमा को ग्लोबल लेवल पर ले जाने की योजना बना रहे हैं.
स्टार कास्टर से जुड़ा इस एक्टर का नाम
हाल ही में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ‘रामायण’ की स्टार कास्ट से कुणाल कपूर भी जुड़ चुके हैं. पिंकविला को एक सोर्स ने बताया कि इन दिनों कुणाल कपूर रिहर्सल और कॉस्ट्यूम ट्रायल्स में जुटे हुए हुए हैं. हालांकि, मेकर्स ने खुलासा नहीं किया कि वह ‘रामायण’ फिल्म में किस किरदार में नजर आएंगे. अभी तक मेकर्स ने ‘रामायण’ की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये मूवी साल 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.
Tags: Bollywood film, Entertainment news., Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 13:36 IST
[ad_2]
Source link