[ad_1]
Ismail Haniyeh Death : हमास के चीफ इस्माइल हानिया की हत्या की खबर के बाद रूस की तरफ से भी बयान आया है. रूस के उप विदेश मंत्री ने बुधवार को सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए से कहा कि हमास के प्रमुख राजनीतिक नेता इस्माइल हानिया की हत्या बिल्कुल अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि यह एक अस्वीकार्य राजनीतिक हत्या है. आरआईए ने उप विदेश मंत्री मिखाइल बोगदानोव के हवाले से कहा कि अब इससे तनाव और बढ़ेगा. बोगदानोव ने कहा कि इस हत्या का गाजा में युद्ध विराम वार्ता पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. रूस, जिसके अरब देशों, ईरान और हमास के साथ-साथ इजरायल के साथ भी संबंध हैं, ने अक्सर क्षेत्र में हिंसा की निंदा की है और संयुक्त राज्य अमेरिका पर स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की आवश्यकता की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.
तुर्की ने भी की निंदा
वहीं, तुर्की की तरफ से भी इस हमले को लेकर बयान आया. तुर्की के विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि हमास नेता इस्माइल हानिया की “शर्मनाक हत्या” की तुर्की निंदा करता है. मंत्रालय ने कहा कि हम तेहरान में नेता इस्माइल हानिया की हत्या की निंदा करते हैं. तुर्की ने ये भी कहा कि इस हमले का उद्देश्य गाजा युद्ध को क्षेत्रीय आयाम तक फैलाना भी हो सकता है.
जिस घर में रुके, वहीं छोड़ दिया रॉकेट
बता दें कि हमास के चीफ इस्माइल हानिया मंगलवार (30 जुलाई) को ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान हानिया ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से भी मुलाकात की थी. बुधवार सुबह ही इजरायल ने उस घर को ही उड़ा दिया, जिसमें इस्माइल हानिया ठहरे हुए थे. इस हमले में इस्माइल हानिया के बॉडीगार्ड की भी मौत हो गई है. बताया गया कि रॉकेट से हमला किया गया था. ईरान की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है.
[ad_2]
Source link