[ad_1]
नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की राजस्थान सहित देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें…
.
1. युवक का गला काटा, लहूलुहान शव को हॉस्पिटल में फेंक गए
झुंझुनूं के खेतड़ी में धारदार हथियार से युवक का गला काटकर मर्डर कर दिया गया। हत्या के बाद लहूलुहान शव को हॉस्पिटल में पटक कर बोलेरो सवार बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को डिटेन किया है।
पढ़ें पूरी खबर…
2. हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिये ईरान में मारा गया, घर पर ब्लास्ट हुआ
हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिये मारा गया है। ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने इसकी पुष्टि की है। IRGC ने बताया- तेहरान में उसके घर को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया गया। हानिये की देखरेख में ही हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर 75 सालों का सबसे हमला किया था जिसमें 1200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। हानिये की हत्या की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है।
पढ़ें पूरी खबर…
3. राजस्थान के 8 जिलों में आज बारिश का अलर्ट; करौली-बाड़मेर में हुई बरसात
राजस्थान में बारिश का दौर धीमा पड़ने के साथ ही उमस बढ़ गई है। अगले दो-चार दिन इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आज राज्य के आठ जिलों में बारिश का अलर्ट है। राजस्थान में मानसून सीजन में अब तक 210.7 एमएम बरसात हो चुकी है।
पढ़ें पूरी खबर…
4. वायनाड में लैंडस्लाइड से 151 मौतें, 220 लापता, राहुल-प्रियंका का दौरा टला
केरल के वायनाड में तेज बारिश के बाद हुईं लैंडस्लाइड में मरने वालों का आंकड़ा 151 हो गया है। 116 अस्पताल में हैं, जबकि 220 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है। देर रात तक 1 हजार लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है। मौसम खराब होने के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने वायनाड दौरा रद्द कर दिया है। वे बुधवार को यहां पीड़ितों से मिलने जाने वाले थे। आज भी वायनाड, मलप्पुरम, कोझिकोड समेत 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
पढ़ें पूरी खबर…
5. आर्मी हॉस्पिटल के डॉक्टर की कार में मिली लाश; पत्नी बोली- तनाव में थे
कोटा में डॉक्टर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। डॉक्टर अपनी कार में ड्राइवर सीट पर अचेत हालत में मिले। पुलिस उन्हें महाराव भीमसिंह हॉस्पिटल लेकर पहुंची, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आर्मी में कॉन्ट्रैक्ट पर ये डॉक्टर कार्यरत थे। पत्नी बोली कि तनाव में रहते थे।
पढ़ें पूरी खबर…
6. दिल्ली हाईकोर्ट में IAS कोचिंग हादसे की सुनवाई आज, स्टूडेंट हड़ताल पर
दिल्ली के राउ IAS कोचिंग में तीन छात्रों की मौत को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। इसमें हादसे की जांच के लिए पैनल गठित करने की मांग की गई है। दरअसल 27 जुलाई की रात राउ कोचिंग में पानी में डूबने से 3 स्टूडेंट की मौत हो गई थी। मंगलवार से धरने पर बैठे छात्रों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और MCD कमिश्नर को नोटिस जारी किया है।
पढ़ें पूरी खबर…
7. छेड़छाड़ के मामले से परेशान सरकारी टीचर ने सुसाइड किया; पिता खाना खाने के लिए बुलाने गए तो बेटा फंदे से लटका था
टोंक में पॉक्सो में मामला दर्ज होने से डिप्रेशन में चल रहे सरकारी स्कूल लेक्चरर ने सुसाइड कर लिया। पिता खाना खाने के लिए बुलाने कमरे में गए तो बेटा फंदे पर लटका हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। इसमें नाबालिग के परिजनों पर परेशान करने का आरोप लगाया है।
पढ़ें पूरी खबर…
8. संसद सत्र का आज आठवां दिन, केंद्र सरकार 6 नए बिल पेश कर सकती है
संसद के मानसून सत्र का आज आठवां दिन है। केंद्र सरकार 6 नए बिल पेश कर सकती है। इसमें 90 साल पुराना एयरक्राफ्ट एक्ट बिल-1934 बदला जा सकता है। इसके अलावा विपक्ष आज फिर अग्निवीर, NEET विवाद और रेल हादसों पर घेर सकता है। संसद सत्र के सातवें दिन अग्निवीर और जातिगत जनगणना पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, राहुल गांधी और अखिलेश यादव भिड़ गए थे। अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती।
पढ़ें पूरी खबर…
9. EO परीक्षा मामले में आरपीएससी सदस्यों को क्लीन चिट; कांग्रेस के पूर्व राज्यमंत्री ने इस एग्जाम में पास कराने के लिए मांगी थी रिश्वत
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (EO) भर्ती परीक्षा में एसीबी की जांच पूरी हो गई है। आरपीएससी के भी किसी मेंबर की भूमिका एसीबी की जांच में सामने नहीं आई है। एसीबी ने पिछले साल 16 जुलाई को ओएमआर शीट बदलकर आरपीएससी सदस्य के नाम पर 40 लाख रुपए मांगने का मामला दर्ज किया था।
पढ़ें पूरी खबर..
10. शराब नीति केस- केजरीवाल के खिलाफ सुनवाई आज, 31 जुलाई तक थी न्यायिक हिरासत
दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में CM केजरीवाल के खिलाफ सुनवाई होगी। 31 जुलाई को उनकी न्यायिक हिरासत खत्म हो रही। 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दे दी थी, लेकिन उनकी तरफ से अभी तक बेल बॉन्ड नहीं भरा गया है। केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ दूसरा मामला CBI का है। जिसमें उन्हें 26 जून को अरेस्ट किया गया था।
पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
Source link