[ad_1]
आगामी समय में वंदे भारत एक्सप्रेस से सवाई माधोपुर से आगरा और उदयपुर का सफर चंद घंटों में तय होगा। इससे सवाईमाधोपुर आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। पर्यटक वंदे भारत ट्रेन से रणथम्भौर टाइगर रिजर्व घूमने के साथ-साथ आगरा के ताजमहल और झीलों की
.
सवाई माधोपुर स्टेशन अधीक्षक लोकेन्द्र मीणा ने बताया कि इसे लेकर रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी किया है। रेलवे बोर्ड से जारी आदेश के तहत उदयपुर से आगरा फोर्ट तक वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को अनुमति दी गई है। यह ट्रेन कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर ठहराव के साथ सवाईमाधोपुर में भी रूकेगी। ऐसे में इस ट्रेन के संचालन से पर्यटन का नया सर्किट बनेगा। साथ ही देशी-विदेशी पर्यटकों को भी फायदा होगा।
आगरा से सवाई माधोपुर का पांच घंटे का होगा सफर
जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन का संचालन उदयपुर व आगरा फोर्ट के बीच सोमवार, गुरुवार और शनिवार को किया जाएगा। इस ट्रेन का आगरा से उदयपुर का पूरा सफर 8 घंटे 45 मिनट का होगा। वहीं इस ट्रेन से सवाईमाधोपुर से आगरा जाने में सिर्फ 5 घंटा 12 मिनट लगेंगे। जबकी उदयपुर का सफर मात्र 3 घंटा 25 मिनट में पूरा होगा। उदयपुर से चलने वाली ट्रेन का नंबर 20981 एवं आगरा से चलने वाली ट्रेन की संख्या 20982 होगी।
इन स्टेशनो पर होगा ठहराव
यह ट्रेन उदयपुर से सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी। इसके बाद इसका ठहराव राणाप्रताप नगर स्टेशन, मावली जंक्शन, बेरच, चंदेरिया, कोटा और इसके बाद सवाईमाधोपुर पर 11 बजकर 03 मिनट पर होगा। यहां से आगे यह ट्रेन गंगापुर सिटी, बयाना रुकते हुए दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर आगरा फोर्ट पहुंचेगी।इसी तरह आगरा फोर्ट से यह ट्रेन दोपहर में 3 बजे रवाना होकर शाम 5 बजकर 38 मिनट पर पहुंचेगी। यहां से होती हुई यह उदयपुर को रात 11 बजकर 45 मिनट पर पहुंचाएगी।
[ad_2]
Source link