[ad_1]
पलवल में हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब युवक अपने घर के निर्माण कार्य के दौरान लोहे के एंगल को जमीन में गाढऩे के लिए सीधा कर रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
.
घटना देवली गांव की है। बालकिशन ने बताया कि उनका बेटा सुमित(23) अपने मकान के निर्माण कार्य में राजमिस्त्री का सहयोग कर रहा था। इसी दौरान वह एक लोहे के एंगल को लाया और घर के बाहर लगाने का प्रयास कर ही रहा था कि एंगल ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तारों से छू गया।
लोगों ने लकडी के डंडे से गिराया एंगल
परिजनों के देखते ही देखते युवक एंगल में उतरे करंट की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने लकडी के डंडे से उस एंगल को अलग किया और युवक को तुरंत अस्पताल लेकर दौड पडे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत की सूचना मिलते ही गांव में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची गदपुरी थाना की बघौला चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम भेज दिया। लेकिन जैसे ही शव को लेकर एम्बुलेंस गांव में पहुंची तो परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
रक्षाबंधन पर्व से पहले ही चला गया भाई
मृतक की तीन बहनें अपने भाई के शव को देखकर चीख-चीख कर कह रही थी, भैया रक्षाबंधन का पर्व 20 दिन बाद है। अब आपकी कलाई पर कैसे राखी बांधेंगे। मृतक सुमित का तीन माह पूर्व ही यूपी के एक गांव से रिश्ता (सगाई) हुई थी। देव उठनी एकादशी के बाद शादी कि तिथि तय होनी थी, इसे लेकर घर में खुशी का माहौल बना हुआ था। शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी थी, जिसके चलते मकान की मरम्मत का काम चल रहा था, लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था।
[ad_2]
Source link