[ad_1]
श्रावण, भादौ में निकाली जानी महाकाल की सवारियों के क्रम में तीसरी सवारी 5 अगस्त को निकाली जाएगी। इसमें पहली बार 1500 वादक डमरू बजाकर शिव स्तुति करेंगे। शिव को प्रिय डमरू के स्वर के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी भी की जा रही है। सवारी मार्ग पर दो
.
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष व कलेक्टर नीरजकुमार सिंह के अनुसार महाकाल की तीसरी सवारी निकालने से पहले सवारी मार्ग पर 1500 वादक डमरू बजाकर 10 मिनट प्रस्तुति देंगे। इस दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद रहेगी। विश्व रिकॉर्ड के प्रदर्शन के बाद डमरू वादक भगवान महाकाल की सवारी में सहभागिता भी करेंगे।
डमरू वादक संस्कृति विभाग भोपाल के कलाकार रहेंगे। इसके अलावा सवारी के साथ चलने वाली भजन मंडली के सदस्यों को भी डमरू वादन के लिए सहभागी बनाया जाएगा। आयोजन की तैयारी करने, जगह और वादक की संख्या तय करने के लिए एक समिति बनाई गई है। कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिए गए।
अब तक सवारी में किए यह प्रयोग
1. एलईडी रथ के माध्यम से सीधा प्रसारण।
2. जनजातीय समूह की ओर से शिव स्तुति।
3. 350 पुलिस जवान के बैंड द्वारा भजनों की प्रस्तुति।
4. दत्त अखाड़ा पर नाद ब्रह्म की प्रस्तुति।
अभ्यास की वीडियो देखेंगे समिति सदस्य
विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए डमरू वादक को अभ्यास करना होगा। कलेक्टर के अनुसार इसके लिए एक समिति बनाई है, जो वादकों के अभ्यास का वीडियो देखेगी। उसमें कोई गलती होने या क्रम गड़बड़ाया तो उसे सुधारा जा सकेगा। बार-बार रिहर्सल की जाएगी। फाइनल होने के बाद समिति इसकी प्रस्तुति दी जाएगी।
[ad_2]
Source link