[ad_1]
पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई
गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाने का झांसा देकर साइबर ठगी करने वाले 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी ने की है। बताया जाता है कि एसपी को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना
.
सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 5 साइबर अपराधियों को ठगी करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 9 मोबाइल फोन, 3 एटीएम कार्ड, 2 पेन कार्ड, 13 सिम कार्ड और 3 आधार कार्ड बरामद किया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने साइबर थाना में एफआईए दर्ज कर गिरफ्तार अपराधी अमजद अंसारी उर्फ डबलू पिता सफीक अंसारी साकिन देवाटांड, थाना बेंगाबाद, खुर्शीद अंसारी पिता रज्जाक अंसारी साकिन देवाटांड थाना बेंगाबाद, मोहन मंडल पिता गुनेश्वर मंडल साकिन करिहारी थाना मुफ्फसिल, विक्की मंडल पिता महेंद्र मंडल साकिन नावाडीह थाना डुमरी व मोजाहीद पिता सारीग इल्यास साकिन चिरुआं, थाना सरिया जिला गिरिडीह स्थायी पता ग्राम लाल महजीद बाडा, अब्दुल्ला शाखा बाजार, थाना कोतवाली जिला मुरादाबाद राज्य उत्तर प्रदेश निवासी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
कस्टमर केयर सर्विस बन करते थे ठगी
इस दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे साइबर ठगी करने हेतु गर्भवती महिलाओं के मोबाइल नंबर पर कॉल कर उन्हें मातृत्व राशि का लाभ दिलाने के नाम पर और लडकी से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाने एवं लडकी उपलब्ध कराने का झांसा देकर, लिंक भेजकर ठगी करते थे। साथ ही एयरटेल पैमेंट बैंक एवं कुरियर सर्विस का कस्टमर केयर सर्विस बनकर भी ठगी करते थे।
[ad_2]
Source link