[ad_1]
खोरीमहुआ एसडीपीओ ने की कार्रवाई ढिबरा गोदाम सील
गिरिडीह के तिसरी थाना क्षेत्र के गमहरियाटांड़ में अवैध रूप से संचालित एक माइका गोदाम में पुलिस और वन विभाग की टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर सील कर दिया है। जानकारी के अनुसार खोरीमहुआ एसडीपीओ नीरज सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि गमहरियाटांड़ स्थित एक ग
.
ताला तोड़कर गोदाम में की गई छापेमारी
लेकिन गोदाम के बाहर ताला लटका हुआ था। काफी देर इंतजार के बाद भी जब ताला खोलने कोई नहीं पहुंचा तो एसडीपीओ के निर्देश पर गोदाम के बाहर तिसरी थाना पुलिस के कुछ जवान को तैनात कर दिया गया। इस दौरान एसडीपीओ ने तिसरी थाना प्रभारी व सीओ के साथ गोदाम का ताला तोड़कर ढिबरा के स्टॉक को जब्त कर गोदाम सील करने का निर्देश दिया। जिसके बाद ताला तोड़कर वहां रखें दर्जनों टन माइका का गर्दा और ढिबरा जब्त करने की कार्रवाई शुरू की गई।
कार्रवाई के बाद धंधेबाजों में मची खलबली
हालांकि गोदाम के चारों और देखने से लगा कि गोदाम काफी दिनों से बंद पड़ा हुआ था। फिलहाल एसडीपीओ के निर्देश पर गोदाम को सील कर दिया गया है। बताया जाता है कि माइका गोदाम तिसरी के ही किसी बरनवाल के द्वारा संचालित किया जाता था। इधर इस कार्रवाई के बाद से इस धंधे से जुड़े लोगों में खलबली मची हुई है। गौरतलब है कि गावां और तिसरी प्रखंड में माइका का अवैध खनन दिन के उजाले में जेसीबी मशीन से किया जाता है। यहां बड़े बड़े पहाड़ के सीना चीरकर माइका निकाला जाता है।
[ad_2]
Source link