[ad_1]
विभागीय काम की समीक्षा करते कलेक्टर।
जिला कलक्टर डॉ इन्द्रजीत यादव ने मंगलवार को विभागीय कार्यो की साप्ताहिक बैठक ली। उन्होंने बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कहा कि वे विभागीय कार्य में लापरवाही करने वाले के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाएं। मंगलवार को सूचना एवं प
.
बैठक में सिकल सेल एनीमिया परीक्षण स्थिति एवं कार्ड वितरण कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये और कहा कि जिस ब्लॉक में कम प्रगति है उसे नोटिस देते हुए रिपोर्ट दे।
बैठक में पेन्शन व पालनहार वेरीफिकेशन(सत्यापन) में आनन्दपुरी, बागीदौरा व अरथुना में कम प्रगति पर फटकार लगाते हुए कहा कि काम में तेजी लाए और प्राथमिकता से पूरा करे। बैठक में जनसुनवाई व सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें निस्तारण करने और रिपार्ट ऑन लाईन करने के निर्देश दिए।
बैठक में लम्बित परिवादों में संबंधी विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे इन प्रकरणों की पुख्ता जांच कर समाधान करें और यह भी देखे की प्रकरण की वास्तविकता आधार क्या है ओर कोई प्रकरण बिना कारण से लम्बित है उन्हें खारीज करें ताकि ऑन लाईन लम्बित न रहंे। बैठक में जिला कलक्टर ने बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए शहर के नाली, नालों की पर्याप्त साफ – सफाई करने और कचरों के ढेर को हटवानें के लिए नगरपरिषद को निर्देश दिये। उन्होंने सडको पर जल भराव की समस्या को लेकर भी पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने गावों व ग्राम पंचायतों में कचरें के ढेर को हटवाने व सडको पर पानी के भर जाने की समस्या का समाधान करने के लिये विकास अधिकारी को निर्देश दिये।
बैठक में क्षतिग्रस्त भवनों में बच्चों को नही बिठाने और स्कूलों व आगनवाडी केन्द्रों के भवनों की छतों की पर्याप्त साफ- स्फाई करने के भी निर्देश दिये। बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों से विद्युत संबंधी उच्च जोखिम बिंदु का चिन्हांकन एवम् सौर्य करने संबंधी ब्लॉकवार सूची, आगनवाडी केन्द्रों व स्कूलों जहा बिजली कनेक्शन नही है उसकी सूची के आधार पर डिमाण्ड जारी करते हुए कनेक्शन कार्य को शीध्र पूरा करने,वृक्षारोपण कार्य में तेजी लाने,जनसुनवाई पेंडेंसी, संपर्क पेंडेंसी को गंभीरता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये।
[ad_2]
Source link