[ad_1]
पुलिस गिरफ्त में खड़े गिरफ्तार आरोपी।
गुरुग्राम के सोहना में पुलिस ने घरों से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को काबू किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपियों ने इन मोबाइल को वजीराबाद, बादशाहपुर, इस्लामपुर तथा अन्य स्थानों से चोरी किया था। पुलिस ने
.
7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसीपी अभी लक्ष्य वर्मा ने बताया कि काफी समय से यह गिरोह मारुति कुंज के आसपास सक्रिय था। कुछ समय पहले उन्होंने मोबाइल चोरी किए थे। वह अब इन मोबाइल को कृष्ण कुंज के समीप बेचने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर जा कर इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान अंकित उर्फ छोटू निवासी गांव तेनवा जिला रोहताश (बिहार), राजेश अहिरवार निवासी शेरपा जिला टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश), अंकित निवासी गांव अजराना कलां जिला कुरुक्षेत्र, विनोद अहिरवार निवासी गांव सूरजपुर जिला टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) व देवराज निवासी गांव कनवापुर जिला टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई।
पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस पूछताछ में बताया कि आरोपी वजीराबाद, बादशाहपुर, इस्लामपुर तथा अन्य स्थानों पर घरों से मोबाइल फोन चोरी करते थे। जब लोग घरों का दरवाजा खुला छोड़कर सो जाते हैं। तक ये मोबाइल फोन चोरी करने की वारदातों को अंजाम देते है तथा चोरी किए गए मोबाइल फोन को बेच देते थे। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिससे आरोपियों के अन्य साथियों के बारे में पता लगया जा सके।
[ad_2]
Source link