रामप्रवेश गुप्ता
बीजपुर ( सोनभद्र ) डीएवी पब्लिक स्कूल रिहंदनगर में मतदान के द्वारा विद्यार्थी कैबिनेट का गठन किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने विद्यार्थी कैबिनेट के चुनाव में चुनाव आयुक्त की भूमिका का सफल निर्वहन किया व बताया कि लोकतांत्रिक मूल्यों से विद्यार्थियों में समानता के भाव का संचार होता है साथ ही इस तरह के चुनाव से विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक अधिकारों एवं कर्तव्यों का बोध भी होता है ।
विद्यार्थी कैबिनेट के चुनाव हेतु 12वीं कक्षा के ही कुल चार विद्यार्थियों ने अपना नामांकन गुरुवार को करवाया था जिसके पश्चात शनिवार को शिक्षक अनंत मोहन, प्रभा सिंह, प्रेमलता, शगुफ्ता शबनम व प्रियंका दुबे की देखरेख में बैलट पेपर के माध्यम से कक्षा आठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने गुप्त मतदान किया मतदान की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न की गई । मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त की देखरेख में मतगणना के बाद सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले सौरभ सिंह को हेड ब्वॉय व दीक्षा दुबे को हेड गर्ल के पद पर विजयी घोषित किया गया । अगली कड़ी में विजयी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने कहा कि विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने एवं विद्यालय की गतिविधियों को बेहतर ढंग से संपन्न कराने में यह कैबिनेट विशेष योगदान देगा । इस दौरान समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा ।