अभिषेक शर्मा
डाला सोनभद्र – आज मंगलवार की दोपहर मे अपना दल एस श्रमिक मंच के प्रदेश अध्यक्ष अंजनी पटेल के नेतृत्व में एडीएम सोनभद्र सहदेव मिश्रा को स्थानीय नगर क्षेत्र के अंतर्गत सी सी रोड,स्ट्रीट लाइट, नाली,खेल मैदान का निर्माण व क्षतिग्रस्त डाला ओबरा संपर्क मार्ग पुनर्निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा गया , जिसको लेकर एडीएम द्वारा मौके का निरीक्षण भी किया गया।
श्रमिक मंच के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा प्रस्तावित कचहरी के समीप स्थित नाला से ओबरा संपर्क मार्ग तक सी सी रोड और उसके बगल से पक्की नाली का निर्माण , डाला बस स्टैंड से सेक्टर बी चौराहा हनुमान मंदिर तक स्ट्रीट लाइट लगवाए जाने और उस बीच का क्षतिग्रस्त डाला ओबरा संपर्क मार्ग का नवनिर्माण संबंधित विभाग से कराने, डाला रामलीला मैदान संपर्क मार्ग से लेकर ओबरा संपर्क मार्ग तक दोनों तरफ स्ट्रीट लाइट लगाई जाए ।
ओबरा तहसील भवन का निर्माण डाला स्थित प्रस्तावित भूमि पर न बनने की स्थिति में उस स्थान पर खेल का मैदान और कल्याण मण्डप का निर्माण कराए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा । जिसको लेकर एडीएम द्वारा मौके का निरीक्षण भी किया गया ।
निरीक्षण के दौरान एडीएम सहदेव मिश्रा ने कहा कि यह मांग जनहित से जुड़ा हुआ है हाईवे मार्ग बाधित होने पर इन्ही संपर्क मार्ग से वाहनों का आवागमन होता है जिसे दुरुस्त कराया जाएगा ,थोड़ा धैर्य रखें ,संबंधित मांग को 2–4 महीने में कराने का प्रयास करेंगे।
इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी श्री नागेशमणि पाठक , पूर्व प्रदेश सचिव श्रमिक मंच विनोद यादव , पूर्व जिलाध्यक्ष प्रबुद्ध मंच चंद्रशेखर सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष चिकित्सा मंच अरुण पटेल , पूर्व जिला उपाध्यक्ष शिक्षक मंच सर्वेश पटेल , पूर्व जिला उपाध्यक्ष आईटी सेल संजय गुप्ता , वरिष्ठ नेता दयाशंकर पटेल आदि अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।