[ad_1]
हादसे में घायल मां सुमन और बेटी मानवी
हिसार जिले में कार चालक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मारी दी। हादसे में स्कूटी सवार साढ़े तीन साल की बच्ची समेत उसकी मां गंभीर घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल लगाया । पुलिस ने अज्ञात कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
मायके जा रही थी महिला
हादसा नारनौंद के बास क्षेत्र के पास नेशनल हाईवे पर हुआ है। पुट्ठी गांव (सैमण) निवासी सुमन देवी ने शिकायत दी है वह राजकीय महाविद्यालय नरवाना में लेक्चरर के पद पर है। 28 जुलाई 9 बजे वह अपनी बेटी मानवी के साथ स्कूटी पर सवार होकर गांव बास से अपने मायके रोहतक जिले के महम के गांव बलम्बा जा रही थी।
जब वह सिंघवा खास के पास दिवान होटल से करीब एक किलोमीटर रोहतक की तरफ निकली तो पीछे से एक तेज रफ्तार गाडी चालक ने पीछे से स्कूटी में को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों रोड़ पर गिर गए।
बेटी के हाथ व पैर में फ्रैंक्चर
सुमन ने कार का नंबर नोट कर लिया था और उसी दौरान कार चालक उनको टक्कर मारते ही मौके से फरार हो गया। उसकी बेटी के हाथ व पैर में फ्रैंक्चर हैं। मुंह पर भी चोट लगी हुई है। वही सुमन के सिर में चोट आई है। राहगीरों ने इलाज के लिए महम के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link