[ad_1]
दैनिक भास्कर की पार्टनरशिप में बीएन कॉलेज ग्राउंड में चल रहा अंडर वाटर फिश टनल मेला अब 4 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मेला आयोजक दिनेश गौड़ ने बताया कि लोगों का जबरदस्त उत्साह और भीड़ को देखते हुए मेला 28 जुलाई से बढ़ाकर 4 अगस्त किया है। मेले मे
.
इसके अलावा सबसे खास अंडर वाटर फिश टनल है 150 फीट लंबी फिश टनल में दुनिया की 35 प्रजातियों वाली करीब 5 हजार छोटी-बड़ी मछलियों का संसार है जिसे करीब से देखने का मौका मिलेगा। इनमें टिनफोइल बार्ब, टाइगर शार्क, ओरेंडा गोल्ड, रेड टेल शार्क, रोज बार्ब, ब्लैकमूर फिश आदि मछली की प्रजातियां होंगी।
मेले में साड़ियां, पुस्तकें, खिलौने, घरेलू सजावटी सामान, सहारनपुर का फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, चमड़े के उत्पाद, आचार-मुरब्बे, मसाले, नमकीन, पापड़ की स्टॉल है।
फूड कोर्ट और कई तरह उत्पाद
बीएन कॉलेज ग्राउंड में लगे इस ट्रेड फेयर में शहरवासी झूलों का लुत्फ उठा पाएंगे। इनमें क्रोजल, घोड़ा चक्कर, स्विंग इट, ब्रेक डांस, वाटर बोट, हैलीकॉप्टर, कोलंबस, ज्वाइंट व्हील, नाव, ड्रेगन ट्रेन जैसे झूले लगे है। यहां फूड कोर्ट भी बड़ा आकर्षण है जिसमें इटालियन, चाइनीज, साउथ इंडियन आदि वैराइटी मिलेंगी।
मेले में साड़ियां, पुस्तकें, खिलौने, घरेलू सजावटी सामान, सहारनपुर का फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, चमड़े के उत्पाद, आचार-मुरब्बा, मसाले, नमकीन, पापड़ की स्टॉल है। वहीं, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, फैशन, परिधान, हैल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट्स, हैंडलूम, हैंडी क्राफ्ट और रेडिमेड कपड़े भी उपलब्ध होंगे। यहां खाने-पीने के साथ खरीदारी का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
[ad_2]
Source link