[ad_1]
UP Road Accident
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सड़क हादसे वाले प्रदेश के टॉप-10 जनपदों में पूर्वांचल का मऊ और जौनपुर जिला शामिल है। प्रदेश भर में मऊ तीसरे और जौनपुर आठवें स्थान पर है। सुकून की बात यह है कि वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर और आजमगढ़ में सड़क हादसों में कमी दर्ज की गई है।
Trending Videos
एक जनवरी से 30 जून 2023 तक और एक जनवरी से 30 जून 2024 तक सड़क हादसों में हुई लोगों की मौतों का आंकड़ा परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने जारी किया है। इसके अनुसार मऊ जिले में वर्ष 2023 के शुरुआती छह महीने में 76 लोगों की मौत हुई थी। इसी अवधि में वर्ष 2024 में 102 लोगों ने जान गंवाई।
इस तरह से मृतकों की संख्या में 34.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जौनपुर जिले में वर्ष 2023 में जनवरी से जून के बीच 171 लोगों की मौत हुई थी। जबकि, वर्ष 2024 में 200 लोगों की मौत हुई है और मृतकों की संख्या 17 प्रतिशत बढ़ गई।
[ad_2]
Source link