[ad_1]
राजस्थान विधानसभा में आज बजट पास होने से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने कई घोषणाएं की। इसमें बहरोड़ को 11 करोड़ 33 लाख रुपए पेयजल सप्लाई पर खर्च करने की सौगात दी है। इसके साथ ही क्षेत्र में पशुपालकों को देखते हुए मल्टी फैसिलिटी पशु चिकित्सालय बनाए जाने की
.
बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में 11 करोड़ 33 लाख रुपए की सौगात दी है। यह योजना सोतानाला से लेकर बहरोड़ तक पूरी होगी। बहरोड़ शहर के लोगों को आगामी 50 से 100 साल तक पेयजल की आपूर्ति करवाई जाएगी। इसके लिए सोतानाला क्षेत्र में 10 या उससे अधिक ट्यूबवेल करवाए जाएंगे। वहां से पाइपलाइन के माध्यम से बहरोड़ शहर में पानी लाया जाएगा। होद बनाकर उनमें पानी का स्टोरेज करेंगे और फिर उस पानी को टंकियों में चढ़ाया जाएगा और यहां से घर-घर पानी सप्लाई किया जाएगा। यह शहर वासियों के लिए प्रदेश सरकार ने बहुत बड़ी सौगात दी है।
उन्होंने कहा कि सीएम भजनलाल ने घोषणा की है कि बहरोड़ क्षेत्र में पशुपालकों को देखते हुए बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय बनाया जाएगा। जिसमें पशुओं का हर प्रकार का ऑपरेशन किया जाएगा। उनका ब्लड टेस्ट भी होगा। बहरोड़ विधानसभा अलवर जिला और कोटपूतली- बहरोड जिले की पहली ऐसी विधानसभा होगी। जिसमें बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय बनेगा। यह पशुपालकों के लिए बहुत बड़ी सौगात है।
[ad_2]
Source link