[ad_1]
कोल्हान विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों में संचालित स्नातक कोर्स में इस बार कम नामांकन को देखते हुए कोल्हान विश्वविद्यालय को तीसरी बार चांसलर पोर्टल खोलना पड़ा है। जारी नोटिफिकेशन के तहत स्टूडेंट्स इसके माध्यम से 30 जुलाई से 2 अगस्त तक आवेदन कर पाएं
.
केयू के अधिकतर कॉलेजों में इस बार पिछली साल की तुलना में कम दाखिला हुआ है। इसी बीच एनटीए की ओर से सीयूईटी-यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में सीयूईटी स्कोर वाले स्टूडेंट्स स्नातक की रिक्त सीटों पर दाखिला ले सकें, इसके लिए ही चांसलर पोर्टल खोला गया है। जानकारी के अनुसार ग्रेजुएशन में पिछली बार की तुलना में इस बार 5 हजार कम नामांकन हुआ है। पिछले साल एडमिशन का आंकड़ा 25 हजार के पार पहुंचा था, लेकिन इस बार यह 20 हजार से भी कम है।
कोअॉपरेटिव कॉलेज में पांच विषयों में 20 से कम नामांकन
नामांकन का ग्राफ कैसे गिरा है, इसका अंदाजा कोऑपरेटिव कॉलेज में नामांकन से पता लगा सकते हैं। यहां पांच विषयों में 20 से कम नामांकन हुए हैं। सबसे खराब स्थिति स्टैटिक्स की है। इस विषय में सिर्फ एक छात्र ने दाखिला लिया है। इसकी प्रकार उर्दू व फिलॉस्फी में 3-3 स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया है। बॉटनी में 06 तो साइकोलॉजी में 13 विद्यार्थियों ने ही दाखिला लिया है।
वोकेशनल कोर्स में आवेदन के लिए कल अंतिम तिथि
कोल्हान विश्वविद्यालय व उसके कॉलेजों में संचालित वोकेशनल कोर्स में दाखिल के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है। ऐसे में जो स्टूडेंट्स अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मालूम हो कि विवि की ओर से एक बार आवेदन की तिथि विस्तारित की जा चुकी है। ऐसे में अब आगे तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। इसलिए जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे कोल्हान विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एबीएम में 40 प्रतिशत सीटें खाली: गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज की बात करें तो यहां स्नातक की 40 प्रतिशत सीटें अब भी खाली हैं। यहां अलग-अलग विषयों में कुल 1000 सीटें हैं। इनमें से सिर्फ 600 सीटों पर दाखिला हुआ है। यहां फिलॉस्फी में 02 तो मैथिली विषय में एक स्टूडेंट ने दाखिला लिया है। हालांकि मैथिली का यहां वर्तमान में कोई भी शिक्षक कार्यरत नहीं है।
[ad_2]
Source link