[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar News Headlines; Rahul Gandhi PM Modi | Delhi Coaching Accident
17 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर संसद के मानसून सत्र की रही, लोकसभा में बजट पर भाषण के दौरान जमकर हंगामा हुआ। एक खबर दिल्ली कोचिंग हादसे से जुड़ी रही, गृह मंत्रालय ने हादसे की जांच के लिए कमेटी बनाई है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- PM मोदी दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘विकसित भारत की ओर यात्रा’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। इसमें इंडस्ट्री, सरकार और थिंक टैंक से जुड़े हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे।
- भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। भारत सीरीज में 2-0 से आगे है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. राहुल ने महाभारत के चक्रव्यूह की चर्चा की, कहा- बजट के जरिए मिडिल क्लास के पीठ में छुरा मारा गया
लोकसभा में बजट पर भाषण के दौरान राहुल गांधी ने हलवा सेरेमनी की फोटो दिखाई तो वित्त मंत्री ने सिर पकड़ लिया। राहुल ने लोकसभा में कुल 46 मिनट भाषण दिया।
संसद सत्र के छठे दिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट की तुलना महाभारत के चक्रव्यूह से की। उन्होंने कहा, ‘देश चक्रव्यूह में फंसा है। अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वह भारत के साथ किया जा रहा है। आज चक्रव्यूह के बीच में 6 लोग हैं। ये 6 लोग- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोभाल, अडाणी और अंबानी हैं। बजट के जरिए मिडिल क्लास की पीठ में छुरा मारा गया है।’
कहा- देश में 73% पिछड़े-दलित, इन्हें कहीं जगह नहीं: राहुल ने जब हलवा सेरेमनी का पोस्टर लहराया, तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिर पकड़ लिया। हलवा सेरेमनी का फोटो दिखाते हुए कहा, ‘इसमें एक भी आदिवासी, दलित या पिछड़ा अफसर नहीं दिख रहा है। 20 अफसरों ने बजट तैयार किया। आपने एक माइनॉरिटी और एक ओबीसी को रखा, बाकी को तो फोटो में आने ही नहीं दिया। देश में तकरीबन 73% दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोग हैं, लेकिन इनको कहीं जगह नहीं मिलती।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. मनु-सरबजोत आज ब्रॉन्ज के लिए खेलेंगे, सात्विक-चिराग की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में निशाना लगाती मनु-सरबजोत की जोड़ी।
पेरिस ओलिंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाने वाली मनु भाकर आज एक और मेडल के लिए निशाना लगाएंगी। शूटर मनु और सरबजोत बीते दिन 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड फाइनल में तीसरे स्थान पर रहे। चौथी पोजिशन पर इस जोड़ी का मुकाबला आज ब्रॉन्ज के लिए कोरिया से होगा। उधर, सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। हॉकी में भारत और अर्जेंटीना का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा।
पेरिस ओलिंपिक गेम्स के चौथे दिन भारतीय प्लेयर्स 5 खेलों में हिस्सा लेंगे। इनमें शूटिंग, हॉकी, आर्चरी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग शामिल है।
3. दिल्ली कोचिंग हादसा: गृह मंत्रालय ने 5 मेंबर्स की जांच कमेटी बनाई, 30 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी
कोचिंग हादसे के खिलाफ छात्रों ने लगातार दूसरे दिन भी ओल्ड राजेंद्र नगर में प्रदर्शन किया।
दिल्ली के राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट हादसे की जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 5 सदस्यीय कमेटी बनाई है। यह 30 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी। इसमें हादसे के कारण, हादसे के लिए जिम्मेदारों का जिक्र होगा। साथ ही ऐसे हादसों से बचने के उपाय और नीति में बदलाव की सिफारिश भी होगी।
7 आरोपी गिरफ्तार: मामले में म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली (MCD) ने एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त और एक असिस्टेंट इंजीनियर को सस्पेंड किया है। पुलिस ने इस मामले 5 और लोगों को गिरफ्तार किया। अब तक 7 लोग अरेस्ट हो चुके हैं। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार को बारिश के पानी में डूबकर 3 छात्रों की मौत हो गई थी।
BJP-AAP एक-दूसरे को दोष दे रहे: भाजपा ने हादसे के लिए MCD और AAP को दोषी ठहराते हुए AAP हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शन किया। वहीं, AAP कार्यकर्ताओं ने LG सचिवालय के बाहर BJP और MCD कमिश्नर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा- MCD कमिश्नर की नियुक्ति गृह मंत्रालय करता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. केजरीवाल की जमानत पर फैसला सुरक्षित, CBI बोली- दिल्ली CM शराब घोटाले के असली सूत्रधार
दिल्ली हाईकोर्ट में अरविंद केजरीवाल की CBI की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका और अंतरिम जमानत की याचिका पर सुनवाई हुई। अदालत ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। CBI ने कहा, ‘केजरीवाल ही दिल्ली शराब नीति केस के असली सूत्रधार हैं। उनकी गिरफ्तारी के बिना मामले की जांच नहीं की जा सकती थी।’ जांच एजेंसी ने केजरीवाल के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। केजरीवाल के गिरते स्वास्थ्य को लेकर I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेता आज जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।
केजरीवाल की जेल टाइमलाइन: CBI ने केजरीवाल को 26 जून को अरेस्ट किया था। दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार केस में 25 जुलाई को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी थी। वहीं, ED के मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी केजरीवाल 31 जुलाई तक हिरासत में हैं। ED ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत का आभार जताया, कहा- कर्ज चुकाने में बहुत मदद की
राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद करने के लिए भारत का आभार जताया है। उन्होंने मालदीव के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और चीन दोनों देशों ने मालदीव का कर्ज चुकाने में बहुत ज्यादा मदद की है।
आर्थिक संकट से जूझ रहा मालदीव: कुछ महीने पहले इंटरेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने मालदीव को चेतावनी दी थी कि यदि उसने आर्थिक नीति में बदलाव नहीं किए तो कर्ज को लेकर उसे समस्या का सामना करना पड़ सकता है। भारत ने ‘नेबर्स फर्स्ट पॉलिसी’ के तहत मालदीव को 400 करोड़ रुपए की सहायता दी है।
भारत आ रहे मालदीव के मंत्री: मालदीव के पर्यटन मंत्री इब्राहिम फैसल भारत दौरे पर आ रहे हैं। वे भारतीय पर्यटकों को लुभाने के लिए नई दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में रोड शो करेंगे। इस दौरान लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मालदीव आने की अपील भी की जाएगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. लेबनान में जंग का खतरा, भारत ने एडवाइजरी जारी की, कहा- नागरिक बाहर न निकले
हिजबुल्लाह ने इजराइल के गोलन हाइट्स में एक फुटबॉल मैदान पर एयरस्ट्राइक की।
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग शुरू होने की आशंका है। इसके बाद भारत ने लेबनान में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने लेबनान में रहने वाले और वहां जाने का प्लान बना रहे भारतीयों से सावधानी बरतने को कहा है। लेबनान में करीब 4 हजार भारतीय रहते हैं।
जंग का खतरा क्यों: 28 जुलाई को इजराइल ने गाजा के एक स्कूल पर एयरस्ट्राइक की थी। इसमें 15 बच्चों समेत 30 लोगों की मौत हुई थी। 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। उसी दिन ईरान समर्थित मिलिशिया हिजबुल्ला ने इजराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स पर हमला किया, जिसमें 12 इजराइली नागरिकों की मौत हो गई। इजराइली सेना ने भी दक्षिण और पूर्वी लेबनान के गांवों और कस्बों पर बमबारी की है। इजराइल, हिजबुल्लाह पर बड़े पैमाने पर हमले की तैयारी कर रहा है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- बिहार: आरक्षण कोटा बढ़ाने का फैसला अभी रद्द रहेगा: HC के फैसले पर तुरंत रोक से SC का इनकार, सरकार ने लगाई है अर्जी (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: दिल्ली हाईकोर्ट बोला- रामदेव कोरोनिल का दावा वापस लें: योग गुरु ने इसे कोविड की दवा बताया था; डॉक्टर्स एसोसिएशन की याचिका पर फैसला (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई 5 अगस्त तक टली: ED ने सुप्रीम कोर्ट से जवाब दाखिल करने समय मांगा; 16 महीने से जेल में हैं (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: पहली तिमाही में अडाणी विल्मर का मुनाफा ₹312 करोड़: एक साल पहले ₹78 करोड़ नुकसान हुआ था, कमाई 9.51% बढ़ी; 6% चढ़ा शेयर (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: हेमंत की जमानत पर रोक वाली याचिका SC से खारिज: कोर्ट ने कहा-झारखंड HC का फैसला तर्कसंगत; ED ने बेल के खिलाफ की थी अपील (पढ़ें पूरी खबर)
- यूपी: मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी की सांसदी नहीं जाएगी: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गाजीपुर कोर्ट का फैसला पलटा, 4 साल की सजा रद्द की (पढ़ें पूरी खबर)
- बिहार पुल हादसा: SC ने राज्य-केंद्र से जवाब मांगा: याचिका में स्ट्रक्चरल ऑडिट की मांग, 17 दिन में 11 पुल गिरे थे (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: तुर्किये ने इजराइल पर हमले की धमकी दी: एर्दोगन ने कहा- हम ऐसा कर सकते हैं; इजराइल बोला- सद्दाम हुसैन की मौत याद रखें (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
कपल ने आईफोन थीम वाला वेडिंग कार्ड छपवाया
विशाखापट्टम के एक कपल ने आईफोन-थीम वाला वेडिंग कार्ड छपवाया है। कार्ड एक बुकलेट जैसा है, जिसमें 3 पेज हैं। कवर पेज पर कपल की तस्वीर को फोन के वॉलपेपर की तरह दिखाया गया है। साथ ही शादी का समय और तारीख लिखी गई है। इसे बनाने वाली कंपनी पासपोर्ट और न्यूजपेपर के डिजाइन वाला वेडिंग कार्ड भी छाप चुकी है।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link