[ad_1]
हरियाणा के पानीपत के समालखा कस्बे के गांव मच्छरौली के खेत में ट्यूबवेल के होद में नहाते समय एक 63 वर्षीय बुजुर्ग किसान की डूबने से मौत हो गई। खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने इसकी सूचना डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बुजुर्ग
.
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग हरियाणा रोडवेज से सेवानिवृत्त हुए गांव मच्छरौली का बुजुर्ग किसान बलबीर सिंह घर से सुबह 8 बजे खेत में आया था। मच्छरौली अड्डा के पास एक निजी स्कूल के पीछे खेत में लगे ट्यूबवेल पर पानी की होदी में कपड़े निकाल कर नहाने लगा। जब काफी देर तक वह पानी के से बाहर नहीं निकला तो पास ही ईख के खेत में काम कर रहे मजदूरों को शक हुआ।
व्यक्ति के डूबने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।
मजदूर उसे देखने को आये तो बुजुर्ग पानी के अंदर अचेतन अवस्था में मिला। डायल 112 पर सूचना मिलने पर ईआरबी पुलिस सब इंस्पेक्टर सुभाष की टीम मौके पर पहुंची ओर बुजुर्ग को पानी की होदी से बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। ईआरबी पुलिस ने थाना पुलिस को घटना की सूचना दी जिस पर पुलिस ने बुजुर्ग किसान के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत भिजवाया।
[ad_2]
Source link