[ad_1]
वार्ता करते अधिवक्ता एपी सिंह
– फोटो : संवाद
विस्तार
साकार विश्व हरि के अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा कि सिकंदाराराऊ सत्संग हादसा एक साजिश है। इसके षड्यंत्रकारी किसी राजनीतिक दल के व्यक्ति, नारायण साकार हरि और सनातन धर्म को बदनाम करने वाले व प्रदेश सरकार को गिराने की साजिश रचने वाले हो सकते हैं।
Trending Videos
उन्होंने मीडिया से बातचीत में विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि बिटिया प्रकरण के जरिए पिछली बार सरकार गिराने की साजिश की गई, वह पहला चरण था और सरकार से इस्तीफा मांगा गया। कुछ लोगों ने हाथरस को राजनीति का टूरिस्ट पैलेस बना लिया था। इस साजिश में वह लोग भी हो सकते हैं, जो सनातन धर्म की आलोचना करते हैं। कुछ लोगों ने जहरीला स्प्रे कर भगदड़ मचाई।
उन्होंने कहा कि हमें जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है। जांच निष्पक्ष हो, दोषी बख्शा नहीं जाना चाहिए। निर्दोष को दंड नहीं मिलना चाहिए, बाबा साहेब का संविधान भी यही कहता है। मृतकों के परिवारों को भी न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना वाले दिन एक आरोपी उपेंद्र यादव थे ही नहीं। जांच एजेंसियों से गलतियां हो जाती हैं। वह शिकोहाबाद कोर्ट में गए थे। हम सीसीटीवी की फुटेज निकलवा रहे हैं।
न्यायिक आयोग के नोटिस पर नारायण साकार हरि ने भेजा जवाब
न्यायिक आयोग की ओर से हादसे से जुडे़ लोगों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जा रहा है। अधिवक्ता ए पी सिंह ने बताया कि इस मामले में नारायण साकार हरि अपना जवाब आयोग को दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि जहां भी जरूरत होगी, वह वहां उपस्थित होंगे।
[ad_2]
Source link