[ad_1]
सड़क पर बह रहा गंदा पानी ; लोग नाराज
गिरिडीह के गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के मानपुर चौक पर नाली निर्माण में भ्रष्टाचार और सड़क पर नाली का गंदा पानी बहाए जाने के खिलाफ सोमवार को ग्रामीण सड़क जाम कर धरना पर बैठ गए। इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया और सांसद, विधायक एवं प्रशा
.
समस्या से कराया अवगत
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे राजमणि पांडेय और पप्पू यादव ने कहा कि पिहरा के लोग काफी लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों के द्वारा कई बार आवेदन दिए जाने के बाद लगभग एक वर्ष पूर्व 15वें वित्त से सड़क के एक तरफ नाली का निर्माण करवाया गया था। वहीं नाली को कुछ दूर बनवाकर बीच रास्ते में ही अधूरा छोड़ दिया गया। इससे नाली का गंदा पानी मुख्य सड़क पर बहता रहता है। इससे आवाजाही कर रहे लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
अधिकारियों को बताई स्थिति
सड़क जाम की सूचना बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, थाना प्रभारी महेश चंद्र आदि धरना स्थल पर पहुंचे व प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। वे ग्रामीणों के साथ पैदल चलकर सड़क व बनवाए गए नाली का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नाली निर्माण में अनियमितता की एक टीम गठन कर जांच कार्रवाई जायेगी। फिलहाल डायवर्सन बनाकर सड़क पर बह रहे पानी को बगल के नाली में शिफ्ट किया जायेगा। इस पर सड़क जाम हटा लिया गया।
[ad_2]
Source link