[ad_1]
घर के बाहर बैठे दो युवकों को टैंकर ने कुचल दिया और घर में घुस गया। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने परिवहन विभाग की अस्थाई चेक पोस्ट में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। लोगों ने आगरा-मुंबई हाईवे-44 पर जाम भी लगा दिया। हादसा धौलपुर के कोतवाली इ
.
पुलिस के अनुसार ग्वालियर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने घर बे बाहर बैठे सागरपाड़ा निवासी जगदीश कोली (22) और नहनो कोली (22) को कुचल दिया। युवकों को टक्कर मारने के बाद टैंकर मकान में जा घुसा।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों आक्रोश व्याप्त हो गया। लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। परिवहन विभाग की अस्थाई चेकपोस्ट में आग लगा दी और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। लोगों ने शव उठाने से इनकार कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मौके पर पहुंचे एसपी सुमित मेहरड़ा ने लोगों से समझाइश कर मामला शांत कराया और शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
खबर से जुड़ी फोटोज…
दो युवकों को कुचलने के बाद टैंकर घर में घुस गया।
गुस्साए लोगों ने परिवहन विभाग की अस्थायी चेक पोस्ट में आग लगा दी।
लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पुलिस तैनात है।
एक्सीडेंट के बाद आगरा-मुंबई हाईवे-44 पर जाम लग गया।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद भीड़ और पुलिस।
[ad_2]
Source link