[ad_1]
विधानसभा में आज शाम राज्य का बजट पास हुआ। इससे पहले एप्रोप्रिएशन बिल पर बहस हुई। सीएम भजनलाल शर्मा ने एप्रोप्रिएशन बिल पर बहस के दौरान अजमेर को लेकर भी घोषणा की।
.
- अजमेर में आईटी पार्क विकसित करने की घोषणा
बजट बहस पर जवाब देने के दौरान ये घोषणा –पूरी खबर के लिए करें क्लिक
- अजमेर, भरतपुर, केलवाड़ा-बारां, उदयपुर की औषधि निर्माण रसायन शालाओं का नवीन मशीनें स्थापित की जाएंगे। इन पर 15 करोड़ रुपए का व्यय होना प्रस्तावित है।
- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से सैटेलाइट चिकित्सालय में क्रमोन्नयन-कोटड़ा-अजमेर
- पुलिस चौकी- नई सड़क दरगाह-अजमेर अस्थायी पुलिस चौकी को स्थाईं पुलिस चौकी
- ब्यावर रोड डीएवी हॉस्टल से आनासागर एस्केप चैनल तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य (वाया रामगंज से गढ़ीमालियान)-अजमेर – 11 करोड़ 50 लाख रुपए
- श्रीनगर रोड से टैम्पू स्टैण्ड तक जे.पी. नगर मुख्य सड़क की चौड़ाई के लिए 10 करोड़ रुपए
- अजमेर शहर में पार्क व आदर्शनगर में मातृ वन विकसित किए जाएंगे।
- कडेल बूबानी का पशु चिकित्सालय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत
- अजमेर दक्षिण में नया थाने की घोषणा।
अजमेर को बजट में पहले यह मिला- पूरी खबर के लिए करें क्लिक
- अजमेर में पेयजल योजना के लिए नसीराबाद से नौसर घाटी तक पाइपलाइन का काम करवाया जाएगा।
- थड़ोली, केकड़ी, गोयला एवं नसीराबाद पम्प हाउस को डबल फीडर से जोड़कर बस ट्रांसफर सिस्टम लगाने का कार्य (अजमेर व केकड़ी) के लिए 5 करोड़ 60 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।
- जिला सीमा अजमेर से भदून-जाखोलाई-उजोली-भैरवाई- उमामाल की ढाणी जिला सीमा नागौर तक स्टेट हाईवे135 पर 17 किमी (रूपनगढ़)-अजमेर तक सड़क निर्माण होगा।
- बिजयनगर भिनाय केकड़ी में 20 करोड़ की लागत से 18 किमी सड़क निर्माण
- अजमेर शहर की सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही, केकड़ी और नसीराबाद में सड़क निर्माण और चौड़ीकरण का कार्य होगा।
- अजमेर में पृथ्वीराज नगर योजना में सड़क निर्माण कार्य होगा।
- पुष्कर-अजमेर में सूरजकुण्ड योजना में सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा।
- अजमेर में नसीराबाद रोड से अर्जुनलाल सेठ नगर योजना तक आरसीसी नाला एवं सड़क निर्माण कार्य होगा।
- अजमेर शहर में वर्षा जल निकासी व्यवस्था में सुधार के कार्य कुल 47.90 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
- किशनगढ़ में टाइल मैन्युफैक्चरिंग पार्क स्थापित होगा।
- ब्यावर में स्टोन मंडियों की स्थापना होगी।
- पुष्कर का Rajasthan Tourism Infrastructure and Capacity Building Fund के तहत डेवलपमेंट किया जाएगा।
- पुष्कर-अजमेर में ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर व सरोवर परिक्रमा मार्ग का विकास होगा।
- किशनगढ़ अजमेर में फ्लाइंग ट्रेनिंग सेंटर शुरू किए जाएंगे।
- अजमेर के सरवाड़ में कॉलेज बनेगा।
- मसूदा-ब्यावर में खेल स्टेडियम बनेगा।
- अजमेर के JLN सेंटर में Super-Speciality Block की स्थापना
- अजमेर में आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना
- श्रीनगर (नसीराबाद)-अजमेर एवं मसूदा-ब्यावर में सहायक अभियंता (विद्युत) कार्यालय।
- मसूदा (ब्यावर) को नगरीय इकाई बनाया गया है।
- सावित्री माता मंदिर पुष्कर-अजमेर तक जल संग्रहण के लिए शोधित जल ट्रीटेड वाटर लाने व एनीकट निर्माण सम्बन्धी कार्य 50 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
- देवाता (ब्यावर) में फीडर के निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
- पुष्कर में 500 पशु उप चिकित्सा केंद्र खोले जाएंगे।
[ad_2]
Source link