[ad_1]
पौधारोपण से पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प।
सावन के महीने में गांव गिनड़ी पट्टा लोहसना में स्थित राधा कृष्ण गौशाला में युवाओं, ग्रामीणों व महिलाओं ने भी पौधे लगाकर श्रमदान किया। पौधरोपण कार्यक्रम में ग्रामीणों ने कहा कि गौशाला में फैली घास श्रमदान कर उखाड़ दी है।
.
गौशाला में काफी पौधे लगाए गए है। जिनकी जिम्मेदारी भी गांव के युवाओं को दी गई है। जो रोजाना पौधे में पानी देने से लेकर उनके सार सम्हाल तक की जिम्मेदारी निभायेंगे। गांव के बुजुर्गो ने कहा कि बिगड़ते हुए ग्लोबल वार्मिंग को हम अधिक से अधिक पौधे लगाकर ही सही कर सकते है।
उन्होंने कहा कि पौधे लगाना कोई बड़ी बात नहीं है। उन पौधों की सार संभाल कर उनको जीवित रखना बड़ी बात है। गांव के लोगों ने इस बार गौशाला में पांच सौ से एक हजार तक पौधे लगाने का संकल्प लिया है। वहीं, बेसहारा पशुओं से इनकी देखभाल भी की जाएगी। इसके अलावा युवाओं ने गौशाला में श्रमदान कर उगी हुई घास को भी उखाड़ दिया है। इस मौके पर सांवरमल, सोहनलाल, बाला, नत्थू, सचिन, सुरेन्द्र, मुकेश, धनवीर, मोहरसिंह, मोनू, भागीरथ, नारायण, श्रवण कुमार, रामकुमार, राजकुमार, सावित्री व मंजू आदि मौजूद थी।
[ad_2]
Source link