[ad_1]
हजारीबाग में एक ट्रक ने खड़ी हाइवा में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक में अचानक आग लग गई, जिसमें खलासी जिंदा जल गया। वहीं, ड्राइवर ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना रविवार की देर रात चौपारण प्रखंड के जीटी रोड में डाक बाबा लोहाबार स्थान
.
ट्रक नंबर जेएच 02 एसी 5295 के हाइवा में टक्कर मारने के बाद शॉट सर्किट हुआ और आग लग गई। आग काफी तेजी से फैली, जिससे ड्राइवर और खलासी गाड़ी से निकल नहीं पा रहे थे। हालांकि, ड्राइवर किसी तरह गेट तोड़कर बाहर कूद गया, लेकिन खलासी जिंदा जल गया।
गेट तोड़कर ड्राइवर ने बचाई जान।
चिल्लाते रहा, हॉर्न बजाते रहा, लेकिन नहीं आया कोई बचाने
आग की लपटों से किसी तरह चालक नागेंद्र यादव (38) बाहर निकल गया। जबकि, खलासी पिंटू यादव (22) केबिन में जलता रहा। जान बचाने के लिए चिल्लाते रहा, हॉर्न भी बजाते रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। घायल चालक को आनन-फानन में सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
समय पर पहुंचती दमकल तो बच जाती जान
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन दमकल की गाड़ी समय से नहीं पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटों को देख खलासी को बचाने की किसी का हिम्मत नहीं हुआ। खलासी पिंटू यादव जिंदा जल गया।
सोमवार की सुबह खलासी के शव को ट्रक के केबिन से बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया। अस्पताल में डॉक्टर ने बताया कि चालक नागेंद्र यादव का शरीर 30 प्रतिशत जला है, उसकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। चालक से भी पूछताछ की जा रही है।
[ad_2]
Source link