[ad_1]
हरियाणा में करनाल के बड़ा गांव के समीप यमुना नहर में नहाने गए तीन लोगों में से दो की डूबने से मौत हो गई। दोनों मरने वाले साढू थे। कल दोपहर को तीनों युवक यमुना नदी में नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान तीनों युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। इस दौरान नदी स
.
जबकि दोनों युवक देखते देखते ही पानी के तेज बहाव में बह गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व गोताखोर ने एक युवक के शव को शाम को बरामद कर लिया। जबकि दूसरा युवक का शव आज नदी से बरामद हुआ। पुलिस ने आज दोपहर को दोनों का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिए।
एक चुंडीपुर का तो दूसरा नलीपार का रहने वाला
मृतको की पहचान गांव चुंडीपुर निवासी सोम्मी(35) और नलीपार निवासी विक्की(30) के रूप में हुई है। कल दोपहर को दोनों साडू अपने तीसरे दोस्त के साथ बड़ा गांव के समीप यमुना नदी में नहाने के लिए गए थे। नहाते समय वह यमुना नदी में रेत के टीले पर बैठे थे।
पोस्टमॉर्टम हाउस में मौजूद मृतक के परिजन।
विक्की था परिवार का इकलौता बेटा
मृतक सोम्मी के मौसेरे भाई सुरेंद्र ने बताया कि सोम्मी का शव कल शाम को मिल गया था। जबकि विक्की का शव आज नदी से बरामद हुआ है। विक्की परिवार का इकलौता बेटा था। सोम्मी व विक्की दोनों पेंटर क काम करते थे।
7 बच्चो के सिर से उठा पिता का साया
सुरेंद्र ने बताया कि विक्की के पास तीन बच्चे है और परिवार में अकेला ही कमाने वाला था। जबकि सोम्मी के पास चार बच्चे है। दोनों ही पेंटर का काम करे परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। दोनों की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया।
पुलिस जुटी जांच में
कुंजपुरा थाना के SHO महावीर ने बताया कि पुलिस ने आज दोपहर को दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link