[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Old Rajinder Nagar incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई घटना के बाद ताबड़तोड़ ऐक्शन का दौर जारी है। Municipal Corporation of Delhi (MCD) ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली नगर निगम ने एक जूनियर इंजीनियर को टर्मिनेट कर दिया है तो वहीं एक असिस्टेंड इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा एमसीडी ने संबंधित एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से जवाब भी मांगा है।
एमसीडी के इस ऐक्शन के अलावा दिल्ली पुलिस भी अब MCD के कुछ अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि दिल्ली पुलिस एमसीडी अधिकारियों से Rau’s IAS Study Circle को नाले की सफाई को लेकर जारी किए गए क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के बारे में पूछताछ कर सकती है।
पुलिस ने कहा है कि वो जल्द ही इस मुद्दे पर एमसीडी को खत लिखेंगे और अगर जांच-पड़ताल की जरूरत पड़ी तो अधिकारियों को बुला कर पूछताछ की जा सकती है। सूत्रों ने कहा कि पुलिस एमसीडी से अधिभोग प्रमाणपत्र (ऑक्यूपेन्सी सर्टिफिकेट) भी मांगेगी, जिसमें बेसमेंट के मालिक ने कथित तौर पर कहा था कि इस जगह का इस्तेमाल पार्किंग और सामान के भंडारण के लिए किया जाएगा।
नाले में जमा गंदे पानी को निकालने के लिए एमसीडी ही जिम्मेदार है। आरोप है कि ओल्ड राजेंद्रनगर इलाके में कोचिंग सेंटर के नजदीक ड्रेनेज सिस्टम बिल्कुल भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा था। इसकी वजह से बारिश के बाद सड़क पर पानी जमा हो गया और वो पानी बेसमेंट में चला गया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा है कि वो नालों की साफ-सफाई की रिपोर्ट और उस इलाके में किए गए निरीक्षणों का भी ब्योरा एमसीडी से मांगेंगे।
दिल्ली पुलिस ने यूपीएससी के तीन छात्रों की मौत के मामले में एक एफआईआर दर्ज कर ली है और घटना की जांच के लिए कई टीमें बनाई है। Rau’s IAS Study Circle के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी अब तक इस मामले में हो चुकी है।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पुलिस ने अपनी जांच के दौरान पाया है कि एक अभ्यर्थी ने एक महीने पहले दिल्ली सरकार के पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि यह बेसमेंट अवैध तरीके से चल रहा है। हालांकि, इसपर कुछ हुआ नहीं था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि कुछ अन्य लोग भी उनकी रडार पर हैं और अंदेशा है कि वो लोग भी इस घटना में शामिल हो सकते हैं। इन लोगों को जल्द ही गिरफ्तार या समन भेजा जा सकता है।
[ad_2]
Source link