[ad_1]
उदयपुर के एकलिंग जी मंदिर के बाहर भक्तों का सैलाब
सावन के दूसरे सोमवार पर आज सवेरे से ही शिव मंदिरों में भगवान के दर्शन को भक्त पहुंचे। मंदिरो में कतार में लगे भक्त हो या अंदर शिव के दर्शन करने नजदीक पहुंचे भक्त हो सब जयकारा लगा रहे थे। सुबह से हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही।
.
शिव मंदिरों में भगवान के दर्शन के साथ ही मंदिरों में शिवलिंग पर अभिषेक करने भक्त पहुंचे। यह क्रम सुबह से चल रहा है और दोपहर में भी यही स्थिति है। बड़े बुर्जुगों के साथ युवाओं की टोलियां भी भगवान के दर्शन करने मंदिरों में पहुंची।
एकलिंगजी के दर्शन के लिए भक्तों की लगी कतार
उदयपुर शहर में रानी रोड स्थित महाकाल मंदिर में खासी भीड़ सुबह से रही। इसके अलावा उदयपुर से करीब 22 किलोमीटर दूर कैलाशपुरी स्थित एकलिंगजी मंदिर में भी भक्तों के दर्शन को लेकर भीड़ थी। एकलिंगजी में सुबह ज्यादा भीड़ थी। वहां मंदिर के मुख्य गेट से लेकर बाहर मुख्य सड़क तक भक्तों की भीड़ रही।
झाडोल के आवर गढ़ की पहाड़ियों में कमलनाथ महादेव मंदिर। – दुष्यंत पूर्बिया
झाडोल उपखंड की आवर गढ़ की पहाड़ियों में बसा प्रसिद्ध शिवालय कमलनाथ महादेव मंदिर में भगवान के दर्शन को भक्तो का तांता लगा रहा। सुबह 5 बजे से ही भक्तो द्वारा पूजा-अर्चना शुरू कर दी।
[ad_2]
Source link