[ad_1]
नूंह की महापंचायत में मौजूद ग्रामीण।
हरियाणा के नूंह में रविवार को नूंह खंड के इंडरी गांव के सरकारी स्कूल प्रांगण में डंपिंग स्टेशन के विरोध में तकरीबन 50 गांव के किसानों व गणमान्य लोगों की महापंचायत हुई। महापंचायत में फैसला लिया गया कि इस मामले में मजबूती से लड़ाई लड़ने के लिए एक कमेटी
.
महापंचायत में स्थानीय विधायक एवं सीएलपी उपनेता आफताब अहमद, पूर्व विधायक इनेलो नेता हबीबुर्रहमान, जिला पार्षद योगेश तंवर, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य सुरेंद्र उर्फ पिंटू मास्टर, योगेश शर्मा हिलालपुरिया जजपा नेता, तैयब हुसैन घासेडिया इनेलो नेता, फखरुद्दीन एडवोकेट चंदेनी इनेलो नेता, सुबराती खान पटवारी, विक्रम पूर्व सरपंच इंडरी, ब्रह्मानंद सरपंच इंडरी, देवी सिंह प्रधान इंडरी, रमेश मानुबास भाजपा नेता, बल्ला खटाना, बीरेंद्र गांगोली पूर्व वाइस चेयरमैन के अलावा 40 गांव के चौधरी दीपचंद पंचायत अध्यक्ष सहित बड़ी तादाद में इलाके के लोगों ने भाग लिया।
[ad_2]
Source link