[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शहर से दक्षिण क्षेत्र की ओर जाने और दक्षिण क्षेत्र से शहर की ओर आने वालों के लिए राहत भरी खबर है। झकरकटी बस अड्डे के पीछे मिलिट्री कॉलोनी क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इसको रेल बजट में शामिल कर लिया गया है। इसका निर्माण साल के अंत में शुरू होने की उम्मीद है।
Trending Videos
अभी दक्षिण की ओर जाने के लिए लोग दादानगर, गोविंदनगर, जूही खलवा, टाटमिल पुल का इस्तेमाल करते हैं। चार विकल्प होने के बाद भी अक्सर जाम लगता है। इसे देखते हुए मिलिट्री क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर बनाने का निर्णय लिया गया है। लोग झकरकटी बस अड्डे के पीछे से होते हुए इस फ्लाईओवर की मदद से बाकरगंज रोड पर पहुंच सकेंगे। इसी तरह दक्षिण से आने वाले लोग इस फ्लाईओवर की मदद से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, घंटाघर आदि जगहों पर जा सकेंगे। उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेल बजट में कानपुर के कई प्रोजेक्ट को शामिल किया गया है, जिसमें मिलिट्री कॉलोनी क्रॉसिंग भी एक है।
[ad_2]
Source link