[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
आठवां खिताब जीतने का भारतीय टीम का सपना चकनाचूर किया, मेजबान टीम ने खिताबी मुकाबले में आठ विकेट से जीत दर्ज की
भारत को हरा श्रीलंका पहली बार बना महिला एशिया कप चैंपियन
09 बार भारतीय टीम फाइनल में पहुंची, सात बार खिताब जीता
06 बार श्रीलंका खिताबी मुकाबले में पहुंचा, एक बार चैंपियन बना
दाम्बुला, एजेंसी। आखिरकार श्रीलंका ने महिला टी-20 एशिया कप का खिताब जीत ही लिया। छठे प्रयास में टीम चैंपियन बनने में सफल हो गई। हर्षिता समरविक्रमा और कप्तान चामरी अटापट्टू की आक्रामक पारियों और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी से श्रीलंका ने फाइनल में रविवार को भारत को आठ विकेट से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। भारत को 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन पर रोकने के बाद श्रीलंका ने 18.4 ओवर में दो विकेट पर 167 रन बनाकर यादगार जीत दर्ज की।
खराब रहा भारतीय प्रदर्शन : भारत की हार में खराब गेंदबाजी के साथ लचर क्षेत्ररक्षण का भी हाथ रहा। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने समरविक्रमा का आसान कैच टपकाया जिन्होंने 51 गेंद की नाबाद पारी में छह चौके और दो छक्के की मदद से 69 रन बनाए। चामरी ने 43 गेंद में नौ चौके और दो छक्के की मदद से 61 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया।
कप्तान के आउट होने के बाद समरविक्रमा ने कविशा दिलहारी के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। विजयी छक्का लगाने वाली दिलहारी ने 16 गेंद की नाबाद पारी में 30 रन बनाए। दिलहारी ने दो विकेट भी चटकाए थे।
श्रीलंका को आखिरी पांच ओवर में 43 रन की जरूरत थी और दीप्ति की गेंद पर हरमनप्रीत ने समरविक्रमा का आसान कैच टपका दिया। उन्होंने इसके बाद 43 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। समरविक्रमा ने पचासा पूरा करने के बाद राधा की शुरुआती दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर श्रीलंका की राह आसान कर दी। दिलहारी ने 19वें ओवर में छक्के के साथ टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी।
शेफाली फ्लॉप रहीं : इससे पहले भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 47 गेंद की अपनी पारी 10 चौके की मदद से 60 रन की पारी खेल बड़े स्कोर की नींव रखी। उन्होंने पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा (16) के साथ 44 रन की साझेदारी कर टीम को सधी शुरुआत दिलाई जबकि जेमिमा रोड्रिग्स (29 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए तेजी से 41 रन रन जोड़े।
आखिरी ओवरों में रिचा घोष ने 14 गेंद में 30 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 165 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी पारी में चार चौकों के साथ एक छक्का लगाया।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
[ad_2]
Source link