[ad_1]
बाबा दिगंबर नाथ मंदिर का आठवां वार्षिक महोत्सव
चाईबासा रेलवे स्टेशन के पास स्थित बाबा दिगंबर नाथ मंदिर का आठवां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। वार्षिकोत्सव के मौके पर दो दिन तक विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरूवा भी मंदिर पहुंचे और भग
.
पश्चिमी सिंहभूम सहित पूरे झारखंड की नागरिकों की सुख समृद्धि की कामना की। रविवार सुबह कलश यात्रा निकाली गई, जो मंदिर परिसर से लेकर अमला टोला, सदर बाजार ,शिवालय तक पहुंची। उसके बाद दोपहर को पूजा पाठ होने के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शिव भक्त प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे।
महोत्सव के मौके पर बनाई गई झांकी भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। प्रयागराज के प्रसिद्ध पंडित अखिल पांडेय और उनकी टीम द्वारा रामचरितमानस अखंड पाठ किया गया। रविवार की शाम को शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें जमशेदपुर के भजन गायक कुमार बाबला की टीम द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया।
[ad_2]
Source link