[ad_1]
रायसेन में बारिश के कारण जिला अस्पताल के ओटी में पानी टपकने के मामले में अस्पताल प्रबंधन ने ओटी बंद कर मरम्मत कराई। जिससे पानी टपकना बंद हो गया है। शनिवार और रविवार को ओटी को स्टेरलाइजेशन के चलते बंद रखा गया है। सोमवार से फिर ऑपरेशन के लिए खोला जाएगा
.
दरअसल रायसेन में भारी बारिश के बीच जिला अस्पताल की ओट का एक वीडियो सामने आया था जिसमें पानी टपकने के दौरान डॉक्टरों की ओर से मरीज का ऑपरेशन किया जा रहा था। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल ओढ़ के संज्ञान में यह मामला आने के बाद उन्होंने खुद सामने खड़े रहकर पीआईयू विभाग की इंजीनियर को बुलाकर मरम्मत करवाई।
सिविल सर्जन डॉ अनिल ओड ने बताया कि शुक्रवार को बहुत इमरजेंसी होने के कारण महिला का ऑपरेशन किया गया था। इस दौरान छत से पानी टपकने का पता चला। हालांकि ऑपरेशन शुरू हो गया था इसलिए रोकना संभव नहीं था। सोमवार से फिर ऑपरेशन शुरू हो जाएंगे।
[ad_2]
Source link