[ad_1]
पुलिस और स्टूडेंट्स के बीच झड़प के बाद जन आक्रोश महारैली निकाली गई
पाकुड़ के केकेएम कॉलेज में स्टूडेंट और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ का मामला नेशनल एसटी कमीशन तक पहुंच गया है। आयोग ने मीडिया में आई जानकारी के हवाले से इस घटना पर संज्ञान लिया है। आयोग ने संज्ञान लेते हुए पाकुड़ जिले के डीसी से लेकर राज्य के चीफ सेक्रेट
.
इस नोटिस में आयोग ने नोटिस मिलने के तीन दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है। आयोग ने अपने नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि सूचना के किसी भी माध्यम से संबंधित अधिकारी यह जानकारी आयोग तक उपलब्ध कराए। आयोग ने इस नोटिस को गंभीरता से लेने को कहा है और निर्धारित समय में जवाब देने को कहा है।
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग तक पहुंचा केकेएम कॉलेज झड़प मामला
क्या है केकेएम कॉलेज मामला
दरअसल शुक्रवार की देर रात केकेएम कॉलेज पाकुड़ के छात्रावास में छात्रों और पुलिस कर्मियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में दो पुलिसकर्मी और 11 छात्र घायल हो गए। घायल छात्रों में से दो छात्रों का इलाज दुमका में चल रहा है। वहीं अन्य छात्रों का सदर अस्पताल सोनाजुड़ी में इलाज किया जा रहा है। इस घटना को लेकर पुलिस ने दो एफआइआर दर्ज कराए हैं। छात्रावास के करीब 150 छात्रों के खिलाफ पुलिस पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने सहित अन्य मामलों में प्राथमिक की दर्ज की गई है।
स्टूडेंट्स ने निकाला आक्रोश मार्च
पुलिस के इस एक्शन के विरोध में छात्रों ने कॉलेज परिसर से सिद्धू कान्हू पार्क होते हुए गांधी चौक तक आक्रोश रैली निकाली। आक्रोश रैली में आदिवासी छात्रावास के स्टूडेंट और दुमका से आए आदिवासी छात्र शामिल हुए। इस दौरान वे पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
घायल छात्रों के मुताबिक हुए सभी छात्रावास में देर रात सो रहे थे। इसी दौरान बड़ी संख्या में पुलिस आई और छात्रावास के छात्रों पर लाठी चलाना शुरु कर दिया। इसमें करीब 10 से 12 छात्र घायल हो गए।
पुलिस की कार्रवाई से नाराज छात्रों ने निकाली जन आक्रोश महारैली
क्या कहती है पुलिस
पुलिस का कहना है कि 26 जुलाई की रात करीब 10:30 बजे पाकुड़ नगर थाने के गश्ती दल में शामिल पुलिसकर्मी को अपहरण की सूचना मिलने पर मोबाइल लोकेशन के आधार पर केकेएम कॉलेज परिसर में जांच के लिए पहुंची। पूछताछ के दौरान मौके पर उपस्थित छात्रावास के छात्रों द्वारा गश्ती दल पर हमला कर दिया गया। सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा घटनास्थल पर पहुंचे तो उन पर भी हमला कर दिया गया। इस दौरान दोनों तरफ से हुई झड़प में कुछ पुलिसकर्मी और कुछ हमलावर को भी हल्की चोटें आई हैं।
पुलिस ने नगर थाने में कराई दो एफआईआर
पहली एफआईआर : एसआई नागेंद्र कुमार के आवेदन पर कांड संख्या 179/24 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(दो), 127(दो), 115(2), 117(2), 109, 121(1), 121(2), 132, 324(3), 352, 351(2) 3(5) के तहत केकेएम कॉलेज के छात्रावास के 50-60 छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दूसरी एफआईआर : एसआई अभिषेक कुमार के आवेदन पर कांड संख्या 180(24) के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 127(2), 115(2), 117(2), 109, 121(1), 121(2), 132, 352, 351(दो) 3(6) के तहत केकेएम कॉलेज के छात्रावास के करीब एक छात्रों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है।
[ad_2]
Source link