[ad_1]
दमोह जिला अस्पताल में 4 जुलाई को प्रसव कराने किए गए सीजर के बाद बारी बारी से हुई चार महिलाओं की मौत के मामले में अब दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद, प्रदेश के पशुपालन मंत्री और हटा विधायक ने बयान दिया है। सभी का कहना है, दोषियों को बक्शा नही जाएगा।
.
लोकसभा क्षेत्र के सांसद राहुल सिंह ने कहा कि मामला काफी गंभीर है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही जांच आती है दोषियों पर कार्रवाई होगी। यदि कोई यह सोच रहा है कि गलती करने के बाद वह बच जाएगा, तो ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।
मंत्री लखन पटेल ने कहा कि शासन इस मामले में काफी गंभीर है। जांच आने के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उस पर कार्रवाई जरूर की जाएगी। पहले हो चुकी दो जांचों में क्लीनचिट भले दे दी गई हो, लेकिन यदि तीसरी जांच में कोई लापरवाही सामने आती है, तो दोषियों पर कार्रवाई के साथ-साथ जिन लोगों ने पहले जांच में क्लीन चिट दी है। उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मामला तकनीकी है इसलिए टेक्निकल टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है। जिससे सच्चाई सामने आ सके। आपको याद होगा कि महिलाओं की मौत के बाद दो जांच की गई थी। सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश नामदेव ने बताया था कि एक जांच सागर से जॉइन डायरेक्टर ने आकर की थी। दूसरी जांच जबलपुर मेडिकल से आई टीम ने की थी। जिसमें कोई भी लापरवाही सामने नहीं आई है। हालांकि इन जांचों को संदेह के घेरे में रखा गया। इस वजह से तीसरी जांच की जा रही है।
विधायक बोली- मुझे बड़ा दुख है, दोषियों पर जरूर होगी कार्रवाई
जिन चार महिलाओं की मौत हुई है उसमें से तीन महिलाएं हटा विधानसभा क्षेत्र से आती हैं। हटा विधायक उमा देवी खटीक इस मामले को लेकर काफी चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है और वह मृतकों के परिजनों के लिए हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा परिजनों की मदद के साथ-साथ अस्पताल में यदि किसी तरह की लापरवाही हुई है तो उन दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए वह मुख्यमंत्री से इस मामले में बात करेंगी।
कांग्रेस ने भी जताया विरोध
रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में दमोह में एक धरना आयोजित किया गया जिसमें इन चार महिलाओं की मौत के मामले को गंभीरता से लिया गया है। पथरिया विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राव बृजेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण चार महिलाओं की मौत हुई है और यह लोग जांच में सब कुछ ठीक बता रहे हैं।
इतना ही नहीं लापरवाही ये और बड़ी है कि जहां चार महिलाओं की मौत हुई है उस ऑपरेशन थिएटर में और महिलाओं की सर्जरी की जा रही है। कांग्रेस ने मांग की है कि तत्काल जिला प्रशासन लापरवाहों पर कार्रवाई करें और यदि ऐसा नहीं होता तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
[ad_2]
Source link