[ad_1]
प्रतापगढ़ में अच्छी बारिश की कामना को लेकर मौखमपुरा गांव से सैकड़ों लोगों द्वारा बैंड बाजे की भक्ति धुनों के साथ शिव मंदिर से भगवान शिव की पूजा-अर्चना व जलाभिषेक कर कावड़ यात्रा निकाली गई। जिसका लोगों ने स्वागत किया।
.
हर-हर महादेव के जमकर जयकारे लगे। लोगों ने आतिशबाजी भी की। जिसके बाद में मंदसौर शहर प्रमुख तीर्थ स्थल पशुपति नाथ महादेव मंदिर पहुंची। जहां कांवड़ियों ने महादेव जी का जलाभिषेक किया। सुबह करीब 9 बजे 501 कांवड़िए मौखमपुरा गांव के शिव मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कावड़ में जल लेकर कावड़ यात्रा के रूप में रवाना हुए। बाजार का यातायात बाधित नहीं हो, इसके लिए सभी कांवड़िये अनुशासित ढंग से चले।
एक माह से कर रहे थे तैयारी
पिछले एक महीने से ग्रामीण गांव-ढाणियों में जाकर सर्व समाज के लोगों से मिलकर एक साथ यात्रा निकालने के लिए लेकर प्रेरित किया था। ये ही कारण रहा है कि सुबह से बरसात के दौर जारी होने के बावजूद 500 के करीब कांवड़िए इस यात्रा में शामिल हुए।
डीजे पर भगवान भोलेनाथ के भजनों की मस्ती के साथ कांवड़ियों ने पिछले एक माह से समिति पदाधिकारी, सदस्यों ने शहर के गांव-ढाणियों में जाकर सर्व समाज के लोगों से मिलकर एक साथ यात्रा निकालने के लिए लेकर प्रेरित किया था। ये ही कारण रहा है सुबह से बरसात के दौर जारी होने के बावजूद 500 के करीब कांवड़िए इस यात्रा में शामिल हुए।
[ad_2]
Source link