[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया कथित शराब घोटाले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। सोमवार का दिन मनीष सिसोदिया के लिए काफी अहम है। इस दिन सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई और ईडी से जुड़े केस में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। सिसोदिया ने ने जमानत याचिका की गुहार लगाते हुए अदालत में कहा है कि वो 16 महीने से कस्टडी में हैं और पिछले साल अक्टूबर से लेकर अब तक ट्रायल का कोई प्रोग्रेस नहीं हुआ है।
सुप्रीम कोर्ट के वेबसाइट पर अपलोड की गई सूची में यह बताया गया है कि जस्टिस बीआर गवी और के वी विश्वनाथन की बेंच 29 जुलाई को सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई करेगी। शीर्ष अदालत इससे पहले 16 जुलाई को याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जताई थी और CBI तथा ED से जवाब मांगा था।
मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में अपनी जमानत याचिका की समीक्षा किए जाने की गुहार भी अदालत से लगाई है। आप नेता को सीबीआई ने 26 फरवरी, 2023 को Delhi excise policy 2021-22 में हुई गड़बड़ी के बारे में गिरफ्तार किया था। ईडी ने बीते 9 मार्च को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।
पिछले साल 28 फरवरी को मनीष सिसोदिया ने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दिया था। इससे पहले 4 जून को शीर्ष अदालत ने दो केसों में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था।
[ad_2]
Source link