[ad_1]
नई दिल्ली. ‘बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट’ साई केतन राव की रुमर्ड गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस शिवांगी खेडकर ने एल्विश यादव पर निशाना साधा है. एल्विश ने टीवी एक्टर को कथित तौर पर धमकी दी है. साई अभी बिग बॉस ओटीटी 3 हाउस में हैं. उनका हाल में यूट्यूबर कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया के साथ साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद एल्विश ने एक वीडिया स्टेटमेंट जारी किया था और साई शो से बाहर आने के बाद देख लेने की धमकी दी थी. इस घटना पर शिवांगी ने न्यूज18 शोशा से एक्सक्लूसिव बातचीत की और कहा कि वह एल्विश के खिलाफ लीगल एक्शन लेने के बारे में सोच रही हैं.
शिवांगी खेडकर ने कह, “मुझे याद है कि क्या हुआ था. मैंने एल्विश का वो वीडियो भी देखा है. उसने कहा था-‘बाहर आओ, बाहर भी आपकी ज़िंदगी है.’ यह कोई मजाक नहीं है. मैंने तुरंत साई की मां को कॉल किया. मैंने उन्हें बताया कि ऐसा हुआ है. मैंने कहा-‘क्या हम कोई लीगल एक्शन ले सकते हैं. हालांकि मैं नहीं चाहती कि आप तुरंत ऐसा करें.”
शिवांगी खेडकर ने आगे कहा, “मुझे समझती हूं कि एल्विश यादव ने जो कहा है, उससे साई की जान को खतरा है. साई और लवकेश शो के अंदर हैं. वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं. बाहर से कोई इसे क्यों खराब करे? साई को बाहर आने दो. अगर उसे अभी भी गुस्सा आता है, अगर उसे भी लगेगा कि यह सही बात नहीं है. तो हम निश्चित रूप से कुछ करेंगे. फिलहाल साई के बाहर आने का इंतजार करते हैं.”
शिवांगी खेडकर ने एल्विश यादव के व्यवहार पर सवाल उठाए और उसे नसीहत दी की अपनी जुबां पर कंट्रोल रखे. उन्होंने एल्विश पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “आप (एल्विश) उस शो में रहे हैं. आप जानते हैं कि वहां चीजें कैसे काम करती हैं. कैसे वह घर दिन-ब-दिन छोटा होता जा रहा है. आपको सिर्फ इसलिए नहीं सावधान रहना चाहिए क्योंकि आप एक एक्स कंटेस्टेंट हैं बल्कि इसलिए भी क्योंकि आप एक एन्फ्लुएंसर हैं.”
शिवांगी खेडकर ने आगे कहा, “आप भीड़ जैसी स्थिति में लोगों को प्रभावित कर रहे हैं. उन्हें कह रहे हैं कि ‘जाओ धमकाओ’, ‘जाओ उनके कमेंट सेक्शन को गालियों से भर दो.’ मुझे नहीं पता कि लोग इससे कैसे सहमत हैं. मैं अपने दर्शकों से कहती रहती हूं कि यह सही नहीं है. आप जाकर किसी को गाली नहीं दे सकते. मैं नहीं चाहूंगी कि मेरे फॉलोअर्स किसी और को नीचा दिखाएं.”
Tags: Bigg boss, Bigg Boss OTT, Elvish Yadav
FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 14:10 IST
[ad_2]
Source link