[ad_1]
मृतक सूबेदार राजेश की फाइल फोटो।
हरियाणा में करनाल के कर्ण विहार में रिटायर्ड सूबेदार की करंट लगने से मौत हो गई। सूबेदार कूलर की मोटर की तार मुंह से छिल रहा था और जैसे ही तार छिलकर हटा तो अचानक से लाइट आ गई, उस वक्त उनके हाथ में तार थी।
.
जिससे उनको बिजली का एक जोरदार झटका लगा और उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घर चल रहा था निर्माण कार्य
कर्ण विहार निवासी 51 वर्षीय रिटायर्ड सूबेदार राजेश कुमार के घर पर निर्माण का कार्य चला हुआ है। मृतक के भाई ने बताया कि कल शाम को बरसात के कारण छत पर पानी भर गया था। छत से पानी निकालने के लिए उन्होंने कूलर में इस्तेमाल होने वाले मोटर पम्प का इस्तेमाल करना चाहा। जब उन्होंने मोटर पम्प लगाया और उसकी तार पॉवर सर्किट में लगा दी। उन्होंने स्विच ऑन भी कर दिया, लेकिन उस वक्त लाइट नहीं थी।
पोस्टमॉर्टम हाउस में मौजूद मृतक सुबेदार राजेश के परिजन।
पानी के कारण पूरी छत में आया करंट
राजेश जब पंप की तार को मुंह से छिल रहा था उस समय लाइट नहीं थी। उन्हें शायद इस बात का नहीं पता था कि कभी भी लाइट आ सकती है और हुआ भी वहीं, जैसे ही उन्होंने तार छिली तो अपने हाथ में पकड़ी तो उस तार का अगला हिस्सा उनके हाथ से टच हो गया, तभी उनको बिजली का करंट लगा और वे बेसुध हो गए।
तार नीचे गिरी और नीचे छत पर पानी थी और पूरी छत पर करंट फैल गया। आनन फानन में उनको करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में लेकर आया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दो बच्चों का पिता था राजेश
राजेश कुमार मूल रूप से घरौंडा के गुढा गांव के रहने वाले थे। जिनके दो बेटे है। उनका एक बेटा मिलिट्री में सेवारत है और दूसरा कनाडा गया हुआ है। मिल्ट्री में तैनात बेटे को सूचना दे दी गई है और वह वहां से लौट रहा है। पूरे परिवार पर मातम छाया हुआ है।
पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंपा परिजनों को
सेक्टर 32,33 थाना पुलिस ने आज शव का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link