[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने अपने पिता ऋषि कपूर के आखिरी दिनों को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि पिता के साथ उनका क्लोज रिलेशनशिप नहीं था, लेकिन आखिर वक्त में दोनों काफी करीब आ गए थे. रणबीर कपूर ने उस पल को याद किया, जब उन्हें बताया गया कि उनके पिता ऋषि कपूर का कभी भी निधन हो सकता है, तो हॉस्पिटल में ही उन्हें पैनिक अटैक आ गया था. रणबीर कपूर ने ये भी खुलासा किया कि वह पिता ऋषि कपूर के निधन पर रोए नहीं थे.
ऋषि कपूर का मई 2020 में कैंसर की वजह से निधन हुआ था. रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन की बात की और बताया कि वह अपने पिता से खूब प्यार करते थे, लेकिन उनका रिश्ता कुछ ज्यादा अच्छा नहीं था.
पिता के निधन पर नहीं रोया
रणबीर कपूर ने निखिल कामथ के साथ बातचीत के दौरान बताया, ‘मैंने बहुत पहले ही रोना बंद कर दिया था. जब मेरे पिता का निधन हुआ, तब भी मैं नहीं रोया. जब मैं अस्पताल में था, तो डॉक्टर ने मुझे बताया कि यह उनकी आखिरी रात है, वह किसी भी वक्त जा सकते हैं. मुझे याद है कि मैं जैसे ही कमरे में पहुंचा, तो मुझे पैनिक अटैक आ गया था. मुझे नहीं पता था कि मैं खुद को कैसे एक्सप्रेस करूं. बहुत कुछ हो रहा था, जिसे सह पाना मुश्किल था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी दुख जताया या आज भी उस नुकसान को समझा है.’
[ad_2]
Source link