[ad_1]
छज्जा गिरने के बाद नीचे डला मलबा
सोनीपत जिले के गोहाना में मकान का छज्जा गिरने से तीन माह का बच्चा समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मां-बेटी को रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया है।
.
रभड़ा गांव निवासी राहुल ने बताया शुक्रवार को दिन के समय तेज बारिश आई। इसके बाद वह शाम करीब साढ़े 6 बजे अपनी मां नीलम, तीन महीने के बेटे निक्कू, उसकी बहन सपना व तीन साल की भांजी शायरा के साथ छज्जे के नीचे घर के बाहर चारपाई पर बैठे थे।
इस दौरान उसकी पत्नी व दोनों बेटी अंदर थे। उसी समय अचानक से मकान का छज्जा गिर गया, जिसका मलबा उनके ऊपर आ गिरा। इसके चलते उसका हाथ टूट गया, जबकि उसकी बहन सपना व भांजी शायरा को काफी चोट आई हैं। उन दोनों का इलाज रोहतक स्थित पीजीआई में चल रहा है। इसके अलावा उसकी मां नीलम व तीन महीने के बेटे निक्कू को हल्की चोटें आई।
[ad_2]
Source link