[ad_1]
कोटा में बारिश के चलते शनिवार को हाल बेहाल हो गए। कोटा के कई इलाकों में शनिवार सुबह से रूकरूक कर बारिश हो रही थी। शनिवार शाम से शहर में बारिश का दौर शुरू हुआ जो देर रात तक जारी है। केचमेंट एरिया में बारिश के चलते चंबल का स्तर पर भी बढ़ गया। कोटा बैराज
.
पिकनिक स्पॉट पर फंसे लोग
इधर, कोटा के पास कर्णेश्वर और गेपरनाथ में लोग पानी का बहाव तेज होने के चलते फंस गए। कर्णेश्वर में एक युवक नाले में बीच चटटान पर बैठा था। पानी का बहाव बढ़ने लगा तो उसके दोस्त तो दूसरी तरफ चले गए। लेकिन वह नहीं गया। देखते ही देखते बहाव तेज हो गया और युवक राहुल वहीं फंस गया। बाद में मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने लोगों की मदद से रस्सी की सहायता से युवक को दूसरी तरफ निकाला। इसी तरह, गेपरनाथ में भी नाला आने की वजह से लोग दूसरी तरफ ही फंस गए थे। कोटा से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और पांच लोगों को रेस्क्यू किया।
[ad_2]
Source link